Board of Directors


गैर सरकारी स्वतंत्र निदेशक 30.01.2017 से - डॉ संतोष आर. दस्ताने  [DIN: 07761985 ]


डॉ दस्ताने, एम.ए. पीएचडी (अर्थशास्त्र) को अध्यापन, शोध एवं परामर्श देने संबंधी 40 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में वे अनुसंधान निदेशक एवं व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, पुणे के संकायाध्यक्ष हैं। अनुसंधान प्रणाली, प्रबंधकीय अर्थशास्त्र एवं औद्योगिक अर्थशास्त्र उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्र हैं।


वे पुणे विश्वविद्यालय, तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ (मानित विश्वविद्यालय), भारती विद्यापीठ (मानित विश्वविद्यालय), सिम्बायोसिस अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (मानित विश्वविद्यालय), के अनुमोदित अनुसंधान परिदर्शक (गाइड) तथा भारती विद्यापीठ, मानित विश्वविद्यालय के “प्रतिष्ठित विद्वान” हैं।

इन्होने पीएचडी के 27 छात्रों तथा एम. फिल.के 19 छात्रों को परिदर्शन/मार्गदर्शन प्रदान किया है। वर्तमान में, वे एम. फिल. के 1 छात्र तथा पीएचडी के 3 छात्रों को मार्गदर्शन/परिदर्शन दे रहे हैं। इन्होंने एक अभ्यर्थी को पोस्ट डॉक्टरल शोध-हेतु भी मार्गदर्शन दिया है। इन्होंने अर्थशास्त्र /वित्त /बैंकिंग पर 27 पुस्तकें लिखी तथा मराठी में 4 पुस्तकों का अनुवाद किया है, अनेकों रचनाएँ/लेख, पुरतक समीक्षा, शोध पत्र आदि लोकार्पित किए हैं। इन्होंने आपने मराठी विश्वकोश (एन्सायक्लोपीडिया) में 22 लेख दिए हैं। साथ ही उक्त विश्वकोश हेतु अर्थशास्त्र के समन्वयक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

वे 5 वर्षों तक पुणे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक रहे। वे सं.लो.से.आ., एम.पी.एच.सी., भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान तथा भा.रि.बैंक की विभिन्न क्षमताओं की परीक्षाओं से भी सम्बद्ध रहे। वे अर्थशास्त्र के अध्ययन, भर्ती विद्यापीठ (मानित विश्वविद्यालय) एवं सिम्बायोसिस अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, पुणे के भी मण्डल/बोर्ड सदस्य हैं। वे भारतीय अर्थशास्त्रीय संघ, आधुनिक शिक्षा सोसाइटी, पुणे के आजीवन सदस्य भी हैं।