निदेशक मंडल
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक- श्री आर. के. उपाध्याय
श्रीआर.के.उपाध्याय ने 30 अप्रैल, 2011 को बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं
प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला। श्री उपाध्याय आई.टी. में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से
इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है। वह रक्षा सेवा स्टाफ कालेज, वेलिंग्टन से स्नातक भी
हैं और इन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से एम.एससी. (डीएस) डिग्री भी हासिल की है। इन्होंने इंदिरा
गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से मार्केटिंग मेनेजमेंट में एमबीए किया है। दूरसंचार विभाग में इनका करियर
वर्ष 1975 में आरंभ हुआ, जब ये भारतीय दूरसंचार सेवा के लिए संघ लोक सेवा आयोग से चयनित हुए थे।
दूरसंचार विभाग में, इन्होंने प्लानिंग, इंस्टालेशन एवं कमीशनिंग, कॉमर्शियल एडमिनिस्ट्रेशन और ऑपरेशंस
में अनुभव हासिल किया। अक्तूबर,1996 में वह टीसीआईएल में प्रतिनियुक्ति पर चले गए, जहां वह अगस्त, 1999
तक कार्यरत रहे। प्रतिनियुक्ति के दौरान, इन्होंने विदेशी परियोजनाओं में सना में प्रोजेक्ट निदेशक के
रूप में तथा यमन में महाप्रबंधक के रूप में सफलतापूर्वक कार्य किया।
टीसीआईएल से वापस आने के बाद, इन्होंने जनवरी, 2000 से जून, 2003 तक बीएसएनएल के जम्मू एवं कश्मीर
सर्किल में महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया। जून, 2003 में वह पुनः टीसीआईएल में प्रतिनियुक्ति पर
कार्य के लिए चुने गए जहां इन्हें मुख्य प्रोजेक्ट निदेशक, अल्जीरिया, समूह महाप्रबंधक (न्यू
टेक्नोलॉजी) और कार्यकारी निदेशक (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग) और अन्य महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए। इन्होंने
दिनांक 01.11.2005 को निदेशक (प्रोजेक्ट्स), टीसीआईएल का कार्यभार संभाला और बाद में टीसीआईएल के
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियु्क्त किए गए। टीसीआईएल में वह इस पद पर 1 मार्च, 2007 से 29 अप्रैल,
2011 तक आसीन रहे।
टीसीआईएल में अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने प्लानिंग, परियोजना प्रबंधन, ऑपरेशंस और बिजनेस
डेवलपमेंट के क्षेत्रों में गहन अनुभव प्राप्त किया। टीसीआईएल में इन्होंने कई जटिल परियोजनाओं का सफल
क्रियान्वयन किया। इनकी कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं: पैन-अफ्रीकन ई-नेटवर्क प्रोजेक्ट, सात
विश्विद्यालयों और भारत के 12 सुपर स्पेशिलिटी अस्पतालों से 34 अफ्रीकी देशों को टेली-एजुकेशन और
टेली-मेडिसिन सर्विसेज की व्यवस्था; नेशनल इंटरनेट बैकबोन प्रोजेक्ट; सार्क ई-नेटवर्क प्रोजेक्ट;
अल्जीरिया में लाइव लाइन कंडीशन में 3000 कि.मी. से अधिक की इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन लाइनों का ऑप्टिकल
ग्राउंड वायर प्रोजेक्ट। मुख्य प्रबंध निदेशक के रूप में ये टीसीआईएल की कायापलट में अग्रणी रहे हैं।