निदेशक मंडल
श्री शाहबाज अली, सरकारी निदेशक
श्री शाहबाज अली ने पटना विश्वविद्यालय से स्नाकोत्तर डिग्री प्राप्त
के है और ये भारतीय पी&टी लेखा और वित्त सेवा के 1989 के बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान में ये भारत
सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय , दूरसंचार विभाग में उपमहानिदेशक (टीपीएफ़ एवं लेखा ) के पद पीआर
कार्यरत हैं। श्री अली ने दूरसंचार विभाग एवं उसके सार्वजनिक क्षेत्र, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड और
भारत संचार निगम लिमिटेड में विभिन्न क्षमताओं पर कार्य किया है जिसके कारण दूरसंचार क्षेत्र में उनको
व्यापक और विविध अनुभव है। अपने वर्तमान कार्य में श्री शाहबाज अली निम्नलिखित के लिए जिम्मेदार है-
- दूरसंचार विभाग के बजट का निरूपण ।
- दूरसंचार क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (विनिवेशित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों सहित) के लिए वित्तीय सलाह का प्रतिपादन ।
- बिलिंग संबन्धित विवादों के लिए भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम के लिए नोडल अधिकारी।
- दूरसंचार विभाग के समस्त लेखा कार्य ।