सेंट्रेक्स टैरिफ


1. सेंट्रेक्स सुविधा के प्रावधान के लिए निम्नलिखित शर्तें निर्धारित हैं:
  • सेंट्रेक्स सुविधा चाहने वाला कोई एकल उपभोक्ता किसी ग्रुप अथवा संगठन से संबद्ध नहीं होना चाहिए.
  • सेंट्रेक्स के अंतर्गत डीईएल के लिए पंजीकरण राशि, आरंभिक जमाराशि, मासिक किराया, इंस्टालेशन प्रभार आदि सामान्य डीईएल के समान ही रहेंगे.
  • सेंट्रेक्स के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक डीईएल के लिए लगाए जाने वाले मासिक प्लान प्रभार इस प्रकार हैं:


(क) सीआईसी/ कॉरपोरेट ग्राहकों/बहुमंजिली परिसरों /हाउसिंग सोसाइटी आदि को सेंट्रेक्स सुविधा.

  फिक्स्ड मासिक प्रभार (किराया एवं प्लान प्रभार)
रु. 200 तक रु. 200=रु. 500 रु. 500
सेंट्रेक्स ग्रुप का आकार सेंट्रेक्स प्रभार प्रति डीईएल /माह (रु. में)
5-15 75 60 0
16-50 60 40 0
51-100 40 25 0
100-500 25 0 0
> 500 0 0 0

टिप्पणी :

  • उपरोक्त सेंट्रेक्स प्रभार उन सीआईसी/कॉरपोरेट ग्राहकों पर नहीं लगाए जाएंगे जिनका वार्षिक राजस्व, जहां कहीं तकनीकी रूप से व्यवहारिक हो, संयुक्त बिलिंग के साथ रु. 4 लाख से अधिक हो.
  • सेंट्रेक्स सुविधा उन व्यापारिक समूहों के लिए भी दी जा सकती है, जो उक्त उल्लिखित सेंट्रेक्स प्रभार लगाए जाने के बाद एसडीसीए के भीतर संबंधित एसोसिएशनों जैसे मेडीसिन, हार्डवेयर, सेनिटरी, डॉक्टर, वकील और जनरल स्टोर्स आदि द्वारा चिह्नित/प्राधिकृत हो.

(ख) रेंट फ्री इनकमिंग कनेक्शन: उपरोक्त के अलावा, कॉरपोरेट ग्राहकों, हाउसिंग सोसाइटियों, बहुमंजिली परिसरों आदि के लिए भी किराया मुक्त कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे निम्नलिखित को पूरा करते हुए इनकमिंग कॉल अन्य सेंट्रेक्स सदस्यों को कॉल करने की सुविधा ली जा सकें :
सेंट्रेक्स ग्रुप का आकार रेंट फ्री इनकमिंग कनेक्शन
15-25 01
26-50 02
51-100 03
प्रत्येक अतिरिक्त 100 कनेक्शनों के लिए उपरोक्त के अलावा 1 अतिरिक्त कनेक्शन
  • सिक्योरिटी डिपॉजिट, फिक्स्ड मासिक प्रभार, इंस्टालेशन प्रभार, फ्री कॉलें आदि सामान्य डीईएल के समान होंगे. विवरण के लिए यहां क्लिक करें
  • सभी इंट्रा सेंट्रेक्स कॉलें मुफ्त होंगी.
  • सेंट्रेक्स के अंतर्गत आने वाले डीईएल के लिए मुफ्त मासिक कॉलें.
  • सेंट्रेक्स ग्रुप में सदस्यों की संख्या की कोई ऊपरी सीमा नहीं है.
  • सार्वजनिक सेवाओं जैसे, कॉल सेंटर, इन्क्वायरी नंबर, आईएसपी डायल इन नंबर, पेजिंग सर्विस नंबर आदि से संबंधित डीईएल के लिए, पीसीओ होल्डर्स सेंट्रेक्स ग्रुप का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.
  • उपरोक्त प्रभार 1 फरवरी, 2007 से लागू होंगे.

2.तकनीकी व्यवहार्यता की शर्त पर सेंट्रेक्स सुविधा डब्ल्यूएलएल (फिक्स्ड) और डब्ल्यूएलएल (मोबाइल) पर भी उपलब्ध है. इसका टैरिफ फिक्स्ड लाइन से समान होगी.