वैल्यू एडिड सर्विसेज
बीएसएनएलके मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न वैल्यू-एडिड सर्विसेज
उपलब्ध हैं. विभिन्न वैल्यू एडिड सर्विसेज- अपनाएं.
वॉयस बेस्ड अथवा
एसएमएस बेस्ड, हर प्रकार की सर्विसेज बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. बीएसएनएल के
मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अनेक एसएमएस बेस्ड वैल्यू एडिड सर्विसेज भी उपलब्ध हैं.
वे सिम कार्ड के माध्यम से
और and
शॉर्ट कोड के माध्यम से
इनका लाभ उठा सकते हैं.. मेनु का हिस्सा बनने वाली वैल्यू एडिड सर्विसेज का विवरण सिम के मेनु पर
SERVICES के रूप में दिया जाता है.
- एसएमएस आधारित वैल्यू एडिड सर्विस : सिम बेस्ड, शॉर्ट कोड बेस्ड
- वॉयस बेस्ड वैल्यू एडिड सर्विस
-
जीपीआरएस/एमएमएस: बीएसएनएल के
सेल्युलर मोबाइल वे उपभोक्ता, जिनके पास जीपीआरएस सब्सक्रिप्शन है, अब (www.cellone.in) वेबसाइट के
साथ-साथ डब्ल्यूएपी साइट (wap.cellone.in) के माध्यम से शानदार कंटेंट जैसे पॉलीफोनिक रिंगटोन्स,
ट्रूटोन्स, रियलटोन्स, एमपी3 टोन्स, एसएमएस टोन्स, थीम्स, रंगीन वॉलपेपर्स, जावागेम्स, आदि एक्सेस और
डाउनलोड कर सकते हैं. कंटेंट का विस्तृत कैटलॉग उपरोक्त वेबसाइट अथवा डब्ल्यूएपी साइट से देखा जा सकता
है.
जो उपभोक्ता यह जानना चाहे कि बीएसएनएल के जीपीआरएस को कैसे सब्सक्राइब किया जा सकता है, वे जीपीआरएस लिखकर 3733 के शॉर्ट कोड पर एसएमएस भेज सकते हैं.
जो उपभोक्ता अपने जीपीआरएस हैंडसेट पर जीपीआरएस सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट कराने के लिए जीपीआरएस सेटिंग्स चाहते हैं, वे यहां क्लिक करें.
जो कंपनियां बीएसएनएल की पार्टनर बनने की इच्छुक हों, वे अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.. -
मोबाइल न्यूज़पेपर सर्विस
सेल्यूलर सर्विस (प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों जीपीआरएस उपभोक्ताओं के लिए) के अंतर्गत यह एक नई वैल्यू एडिड सर्विस है, जो बीएसएनएल के डब्ल्यूएपी पोर्टल और सेलवन सफारी में मोबाइल न्यूज़पेपर (एमपेपर) के नाम से काम करता है.
एमपेपर सर्विस के विभिन्न पहलू इस प्रकार हैं:-
- आटो इमेज और टेक्स्ट रीसाइजिंग.
- विज्ञापनों को छोड़कर, समस्त न्यूज़पेपर सेक्शन.
- न्यूज़पेपर कंटेंट में सर्च करें.
- माई स्टोर (भविष्य में देखे जाने के लिए किसी विशेष आर्टिकल को सुरक्षित रखने के लिए)
- एमएमएस के माध्यम से न्यूज़ को शेयर करना या भेजना.
टैरिफ
इस सेवा के शुरु होने के बाद एक माह का फ्री ट्रायल ऑफर है. फ्री ट्रायल अवधि के बाद फिक्स्ड मासिक प्रभार इस प्रकार होंगे :
One newspaper |
रु. 30/- प्रति माह |
तीन न्यूज़पेपर |
रु. 50/- प्रति माह |
उपर्युक्त टैरिफ 16.03.2007 से लागू होंगे.