3जी सर्विसेज के अंतर्गत ऑफर किए जाने वाले प्रथम रीचार्ज कूपन (एफआरसी):


क्र.सं. 3जी टैरिफ प्लान के लिए एफआरसी एसए एसए-"समस्त @ 0.49" एसए -“1पैसा/सेकेंड” जीएल जीएल -"समस्त @ 0.49" जीएल-1पैसा/सेकेंड” ^
1 एफआरसी का एमआरपी रु. में 105 58 52 120 56 47
2 बिक्री कर @10.30% रु. में 9.81 5.42 4.86 11.21 5.23 4.39
3 एफआरसी का मूल्य रु. में 95.19 52.58 47.14 108.79 50.77 42.61
    एफआरसी के साथ अनुमत फ्री उपयोग
4 फ्री वॉयस कॉल            
  क) कोई भी नेटवर्क रु. में 0 25 15 0 30 15
  ख) ऑन-नेट रु. में 75 0 0 100 0 0
  ग) ऑफ-नेट रु. में 25 0 0 50 0 0
5 फ्री वीडियो कॉल-ऑन-नेट मिनट में* 100 100 100 100 100 100
6 फ्री डेटा उपयोग एमबी में* 200 200 200 200 200 200
7 फ्री एसएमएस संख्या में            
  क) लोकल 1000 1000 1000 1000 1000 1000
  ख) नेशनल 1000 1000 1000 1000 1000 1000
8 प्लान वैधता दिनों में लाइफटाइम लाइफटाइम लाइफटाइम 180 180 180
9 टैरिफ वैधता दिनों में लाइफटाइम 365 365 प्लान के अनुसार
  * एक्टिवेशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर उपयोग होना चाहिए
  ^ एफआरसी के मूल्य का एमआरपी स्थानीय बाजार के हालात और तकनीकी व्यवहार्यता के अनुरूप उचित रूप से रु. 3 (+/-) तक समायोजित होना चाहिए.

कॉल प्रभार:

क. इन्ट्रा सर्किल वॉयस कॉलें (रु./मिनट)
  जनरल जनरल जनरल सरल अनंत
(1पैसा/सेकेंड) * (सभी 49 पैसे दर पर) जीएल एसए (1पैसा/सेकेंड) * (सभी 49 पैसे दर पर)
पल्स रेट (सेकेंड) 1 60 60 60 1 60
जीएसएम/फिक्स्ड/डब्ल्यूएलएल में अपना नेटवर्क 0.01 0.49 0.50 1 0.01 0.49
अन्य नेटवर्क 0.012 0.49 0.70 1 0.012 0.49
(ii) घटे हुए कॉल प्रभार
किन्हीं दो बीएसएनएल नंबरों के लिए (60 सेकेंड पल्स)
अपना नेटवर्क 0.20 0.20 0.20 0.30 0.30 लागू नहीं
ख. इन्टर सर्किल वॉयस कॉलें (रु./मिनट)
  जनरल जनरल जनरल सरल अनंत
(1पैसा/सेकेंड) * (सभी 49 पैसे दर पर) जीएल एसए ( I एवं II) (1पैसा/सेकेंड) * (सभी 49 पैसे दर पर)
पल्स रेट (सेकेंड) 1 60 60 60 1 60
जीएसएम/फिक्स्ड/डब्ल्यूएलएल में अपना नेटवर्क 0.01 0.49 0.50 1.50 0.01 0.49
अन्य नेटवर्क 0.012 0.49 0.70 1.50 0.012 0.49
किसी एक बीएसएनएल नंबर के लिए घटे हुए कॉल प्रभार (नोट)(60 सेकेंड पल्स) अपना नेटवर्क 0.30 0.30 0.30 0.50 लागू नहीं लागू नहीं
ग. अंतर्राष्ट्रीय वॉयस कॉलें (आईएसडी) (रु./मिनट)
  जनरल सरल अनंत
(समस्त) (समस्त)
पल्स रेट (सेकेंड) 60 60
(i) सं.रा.अमेरिका, कनाडा, यू.के. एवं श्रीलंका 7.20 7.20
(ii) नेपाल 9 9
(iii) यूरोप (यू.के. के अलावा), सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, हांगकांग, कुवैत, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात 9.60 9.60
(iv) बंगलादेश, भूटान, मालदीव और पाकिस्तान 9 9
(v) ओमान, कतर एवं शेष विश्व 12 12
नए ग्राहकों के साथ-साथ सभी पुराने ग्राहकों के लिए 11-04-2011 के बाद 6 माह के लिए प्रभार्य आईएसडी टैरिफ के लिए यहां क्लिक करें    
घ. वीडियो कॉलें
(i) होम एलएसए से जनरल (समस्त) सरल अनंत (समस्त)
लोकल वीडियो कॉल ऑन-नेट 0.70 1
लोकल वीडियो कॉल ऑफ-नेट 0.70 1
एसटीडी वीडियो कॉल ऑन-नेट 1 1.50
एसटीडी वीडियो कॉल ऑफ-नेट 1 1.50
इनकमिंग वीडियो कॉल फ्री फ्री
आईएसडी वीडियो कॉल लागू नहीं लागू नहीं
ड. डेटा प्रभार
डेटा दर (रु./10केबी) एपीएन 'बीएसएनएलस्ट्रीम' के अलावा 0.01 0.01
डेटा दर (रु./10केबी) एपीएन 'बीएसएनएलस्ट्रीम' के अलावा 0.0025 0.0025
च. नेशनल रोमिंग प्रभार (रु./मिनट)
(क) वॉयस कॉलें
  सरल अनंत एवं जनरल प्लान सरल अनंत एवं जनरल प्लान जनरल प्लान सरल अनंत
1पैसा/सेकेंड * समस्त @49 जीएल एसएल
पल्स रेट (सेकेंड) 1 60 60 60
विजिटिड एलएसए के भीतर आउटगोइंग कॉलें (लोकल) 0.01 0.49 0.70 1
ऑन नेट
विजिटिड एलएसए के भीतर आउटगोइंग कॉलें (लोकल) 0.012 0.49 0.70 1
ऑफ नेट
विजिटिड एलएसए के बाहर आउटगोइंग कॉलें (एसटीडी) 0.01 0.49 0.70 1.50
ऑन नेट
विजिटिड एलएसए के बाहर आउटगोइंग कॉलें (एसटीडी) 0.012 0.49 0.70 1.50
विजिटिड एलएसए के बाहर आउटगोइंग कॉलें
इनकमिंग कॉलें 0.01 0.49 0.50 1
आईएसडी कॉलें जैसा उपरोक्त प्लाइंट ग में उल्लिखित है
* पश्चिमी क्षेत्र सर्किल के लिए कृपया नोट-जी देखें
(ख) वीडियो कॉलें
  समस्त जनरल प्लान समस्त सरल अनंत प्लान
वीडियो कॉल - लोकल आउटगोइंग (रु./मिनट) 1 1
वीडियो कॉल - एसटीडी आउटगोइंग (रु./मिनट) 1 1.50
वीडियो कॉल - इनकमिंग (रु./मिनट) 0.70 1
वीडियो कॉल - आईएसडी लागू नहीं लागू नहीं
(ग) डेटा प्रभार (रु./10 केबी) 0.01 0.01
3. एसएमएस प्रभार (प्रति एसएमएस रु.)
  जनरल सरल अनंत
(1पैसा/सेकेंड) (सभी 49 पैसे दर पर) जीएल एसएल (1पैसा/सेकेंड) (सभी 49 पैसे दर पर)
लोकल 0.50 0.49 0.30 1 0.50 0.49
राष्ट्रीय 0.60 0.49 0.50 1.50 0.60 0.49
अंतर्राष्ट्रीय 5 5 3 5 5 5
डिलीवरी रिपोर्ट शून्य शून्य शून्य शून्य शून्य शून्य
मिस्ड कॉल अलर्ट्स फ्री फ्री फ्री फ्री फ्री फ्री
एसएमएस रोमिंग के समय (राष्ट्रीय) 1 1 0.5 2 2 2
इनकमिंग एसएमएस फ्री फ्री फ्री फ्री फ्री फ्री
नॉन - पी2पी एसएमएस (होम एलएसए से/रोमिंग के समय) 2 2 2 2 2 2
प्रीमियम नॉन - पी2पी एसएमएस जैसा कंटेंट प्रोवाइडर द्वारा निर्धारित किया जाता हो

रमज़ान एव ईद-उल-फ़ितर के लिए दिनांक 01-09-2010 से 30 दिनों के लिए स्पेशल प्रमोशनल टैरिफ:
विवरण आरसीवी
आरसीवी/स्पेशल टैरिफ वाउचर मूल्य रु. में 712.60
बिक्री कर @ 10.30% रु. में 73.40
एमआरपी बिक्री कर सहित रु. में 786
फ्री उपयोग वैल्यू रु. में 786
फ्री उपयोग सेकेंड में शून्य
लोकल ऑन-नेट लागू नहीं
लोकल ऑफ-नेट लागू नहीं
एसटीडी ऑन-नेट लागू नहीं
एसटीडी ऑफ-नेट लागू नहीं
एसएमएस संख्या में 786*
वैधता दिनों में 180
*आरसीवी के साथ निशुल्क 786 एसएमएस का ऑफर दिया जाता है जिसमें 50% लोकल और 50% नेशनल होंगे.

टिप्पणी:
  • आरसीवी का अधिकतम खुदरा मूल्य 786 रु. के साथ, मेन अकाउंट वैलिडिटी को 180 दिनों तक बढ़ाएगा.
  • उपरोक्त आरसीवी असम, जम्मू एवं कश्मीर और पूर्वोत्तर एलएसए में लागू होगा. हालांकि, दूरसंचार विभाग द्वारा जारी वर्तमान निर्देशों के अनुपालन में इसकी वैधता 90 दिनों के लिए सीमित होगी.
  • कुछ स्थानों पर तकनीकी बाधाओं के चलते 786 फ्री एसएमएस की वैधता 30 दिनों के लिए सीमित हो सकती है और साथ ही एसएमएस 50% लोकल एवं 50% नेशनल के लिए अलग-अलग नहीं किया जाएगा.
                                                               समस्त अर्ध-सैनिक बलों के लिए स्पेशल एवं प्रीपेड प्लान एवं जय जवान प्लान 

उपलब्ध वाउचरों का प्रकार:

वाउचरों का प्रकार एमआरपी रु. में कुल बिक्री कर @ 10.30% रु. में कार्ड वैल्यू रु. में प्रोसेसिंग शुल्क / (बोनस टीवी) रु. में टॉक वैल्यू रु. में वैधता दिनों में उपयोग के अनुमानित मिनट
टॉप-अप वाउचर 10 0.93 9.07 2 7.07* 0 8
लोकल एवं नेशनल एसएमएस @ रु.0.01/एसएमएस 13 1.21 11.79 11.79 0 30  
लोकल/ एसटीडी ऑन-नेट रात्रि में @ 0.20/मिनट 17 1.59 15.41 15.41 0 30  
टॉप-अप वाउचर 20 1.87 18.13 2 16.13* 0 18
पी2पी एसएमएस लोकल (100 एसएमएस/दिन अथवा 2000 एसएमएस प्रति माह) 20 1.87 18.13 18.13 0 30  
अनलिमिटेड लोकल / एसटीडी ऑन-नेट-1 दिन 30 2.80 27.20 27.20 0 1  
2000 लोकल एवं 1000 नेशनल एसएमएस फ्री 31 2.89 28.11 28.11 0 30  
लोकल ऑन-नेट @ रु.0.20/मिनट 35 3.27 31.73 31.73 0 30  
स्टूडेंट पावर 0.90 अपने नेटवर्क के लिए/विजिटिड एलएसए के बाहर आउटगोइंग कॉलें 40 3.74 36.26 36.26 0 30 लागू नहीं
1 Second Pulse
45 4.20 40.80 40.80 0 365 लागू नहीं
लोकल एवं एसटीडी कॉलें @ 1पैसा/सेकेंड अपने नेटवर्क पर
लोकल एवं एसटीडी कॉलें @ 1.2p/सेकेंड अन्य नेटवर्क पर
लोकल एवं एसटीडी ऑन-नेट @ रु.0.20/मिनट 47 4.39 42.61 42.61 0 30  
लोकल ऑन-नेट @ 1p/3 सेकेंड 53 4.95 48.05 48.05 0 30  
रीचार्ज वाउचर 55 5.14 49.86 14.86 35 15 39
टॉप-अप वाउचर 55 5.14 49.86 0 49.86* 0 55
लोकल किसी भी नेटवर्क पर @ रु.0.30/मिनट 61 5.70 55.30 55.30 0 30  
लोकल ऑन-नेट @ रु.0.10/मिनट 65 6.07 58.93 58.93 0 30  
रीचार्ज वाउचर 110 10.27 99.73 24.73 75 30 83
टॉप-अप वाउचर 110 10.27 99.73 0 99.73* 0 111
अनलिमिटेड लोकल / एसटीडी ऑन-नेट-7 दिन 150 14.01 135.99 135.99 0 7  
अनलिमिटेड लोकल / एसटीडी ऑन-नेट-30 दिन 500 46.69 453.31 453.31 0 30  
               
रीचार्ज वाउचर 220 20.54 199.46 39.46 160 60 178
टॉप-अप वाउचर 220 20.54 199.46 0 199.46* 0 222
रीचार्ज वाउचर 280 26.15 253.85 213.85 40 365 44
लोकल कॉल- अपना नेटवर्क अनलिमिटेड फ्री 300 28.01 271.99 271.99 0 30 लागू नहीं
रीचार्ज वाउचर 330 30.82 299.18 49.18 250 90 278
रीचार्ज वाउचर 550 51.36 498.64 98.64 400 180 444
टॉप-अप वाउचर 550 51.36 498.64 0 498.64* 0 554
रीचार्ज वाउचर 1100 102.72 997.28 -2.72 1000 365 1111
रीचार्ज वाउचर 3300 308.16 2991.84 -308.16 3300 365 3667
स्पेशल टैरिफ के लिए उपरोक्त उल्लिखित वैधता अवधि अनंत प्लानों पर लागू होगी. अन्य प्लानों के लिए वैधता अवधि 30 दिन है.
अपने नेट से अभिप्राय बीएसएनएस नेटवर्क से है और विजिटिड एलएसए के बाहर आउटगोइंग कॉलें अन्य नेटवर्क से संबंधित हैं.
Note :
1. 90 दिनों से अधिक अवधि वाले रीचार्ज कूपन असम, जम्मू एवं कश्मीर तथा पूर्वोत्तर में उपलब्ध नहीं हैं.
2. घटी दरों वाली यह सुविधा 5 ब्लैक-आउट दिनों में अर्थात् नव-वर्ष की पूर्व संध्या, 1 जनवरी नव-वर्ष के दिन, वैलेंटाइन-डे, दिपावली और क्रिसमस पर उपलब्ध नहीं होगी. (सुपर वन इंडिया एवं एक सेकेंड पल्स के अलावा)
3. ट्रैफिक पैटर्न ट्राई के दिशानिर्देशों के अनुसार लिया गया है :
सी2सी लोकल - 59%, सी2एफ लोकल - 20%, सी2सी एसटीडी - 14%, सी2एफ एसटीडी - 7%
*सभी टॉप-अप वाउचरों पर पूर्ण उपयोग वैल्यू एमआरपी के बराबर होगी, साथ ही सी-टॉप-अप अवधि नवरात्र- 7 अक्तूबर से 17 अक्तूबर, 2010, दीवाली- 01 नवंबर से 12 नवंबर, 2010 होगी
फ्लेक्सी टॉप अप और सी-टॉप अप :
बेसिक मूल्य रु. में प्रोसेसिंग फीस रु. में
10 से 49 2
50 और इससे अधिक 0

सरल अनंत प्लान के अंतर्गत न्यूनतम रीचार्ज शर्त
न्यूनतम रीचार्ज शर्त (एमआरसी)* आरसीवी/टॉप-अप रु. में (बिक्री कर के अलावा) रु. में वैधता दिनों में
विद्यमान 200 180
नया 100 90
नया 50 45
* उपभोक्ताओं को लाइफटाइम कनेक्शन जारी रखने के लिए विकल्प दिया जाता है कि या तो प्रत्येक 180 दिन में 200 रु. का रीचार्ज कराया जाए अथवा प्रत्येक 90/45 दिन में 100/50 रु. का रीचार्ज कराया जाए.



टिप्पणी: स्टार्टर पैक under जनरल प्लान विकल्प -II और विकल्प- III और सरल अनंत के अंतर्गत 90 दिन या अधिक की वैधता के साथ स्टार्टर पैक असम, जम्मू एवं कश्मीर और पूर्वोत्तर सर्किल में लागू नहीं है.

उपयोग आधारित बोनस (यूबीबी):
एक माह के दौरान वास्तविक उपयोग (30 दिन) रु. में बोनस रु. में
500 रू. एवं अधिक 100
*बोनस ग्राहकों के अकाउंट में स्वतः क्रेडिट हो जाएगा जिसके बाद उन्हें इस आशय का एसएमएस भेजा जाएगा.
*यह स्कीम सभी प्रीपेड प्लान धारकों के लिए लागू है.

टिप्पणी:
  • वैधता नवीनतम रीचार्ज की तारीख से आरंभ होती है.
  • अनंत के मामले में, लाइफ टाइम वैधता का अभिप्राय ऑपरेटर की लाइसेंस अवधि है. सेल्युलर सर्विसेज के लिए बीएसएनएल की लाइसेंस अवधि 29.09.2000 से 20 वर्ष है. तथापि, समाप्ति अवधि के बाद लाइसेंस का नवीनीकरण कराया जा सकेगा. सरल अनंत विकल्प III और IV के मामले में, 365 दिन की आरंभिक टैरिफ वैधता अवधि के बाद, ग्राहक को विद्यमान बेस सरल अनंत टैरिफ प्लान में माइग्रेट कर दिया जाएगा
  • दोनों ग्रेस पीरियडों के दौरान, केवल इमर्जेंसी एवं आईवीआर कॉलों को छोड़कर आउटगोइंग कॉलों की अनुमति नहीं दी जाएगी तथापि, इनकमिंग की अनुमति होगी.
  • पिछले कार्ड की अप्रयुक्त बकाया राशि ग्रेस पीरियड में नवीनीकरण की स्थिति में आगे ले जाई जाएगी, अन्यथा यह राशि लैप्स हो जाएगी.
  • सभी मूल्यों के कार्ड के लिए 15 दिन के ग्रेस पीरियड के बाद भी 165 दिन की अतिरिक्त अवधि के साथ सिम नंबर को री-एक्टिवेट किया जा सकता है. तथापि, ऐसे मामलों में, क्रेडिट बैलेंस लैप्स हो जाएगा किंतु उपभोक्ता को एक्टिवेशन प्रभार का भुगतान करना होगा.
  • ग्राहकों को किसी भी समय और कहीं भी किसी भी मूल्य वर्ग के फ्लेक्सी टॉप अप और सी-टॉप-अप की आजादी है. टॉप अप मूल्य वर्ग की रेंज कम से कम 10 रु. से 10,000 रु. तक है. इन टॉप अप का बेसिक मूल्य = एमआरपी- बिक्री कर.
  • पश्चिम क्षेत्र में, 1 पैसा/सेकेंड विकल्प I एफआरसी के अंतर्गत अपने नेटवर्क और अन्य नेटवर्क (इन्ट्रा सर्किल कॉलें और इन्टर सर्किल कॉलें) के लिए एक पैसा प्रति सेकेंड प्रभार लिए जाएंगे. पश्चिम क्षेत्र सर्किल के लिए आउटगोइंग और इनकमिंग कॉलों के लिए रोमिंग प्रभार 1 पैसा/सेकेंड है.
  • पश्चिम क्षेत्र के लिए एक वर्ष की टैरिफ वैधता के साथ 69 रु. वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर लागू है. असम, और पूर्वोत्तर एलएसए के लिए सरल अनंत सहित सभी एफआरसी की वैधता अवधि 90 दिन के लिए सीमित होगी. सरल अनंत प्लान में 100 रु. की न्यूनतम रीचार्ज शर्त (एमआरसी) (बिक्री कर सहित) प्रत्येक 90 दिन में लागू होगी. इसके लिए समय-समय पर लाइसेंसिंग/रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा जारी दिशानिर्देश लागू होंगे.
  • जीओआई क्रम के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर एलएसए के मामले में, सरल अनंत सहित सभी एफआरसी की वैधता 90 दिनों के लिए सीमित होगी. इन एलएसए के अंतर्गत सरल अनंत प्लान में 100 रु. की न्यूनतम रीचार्ज शर्त (एमआरसी) (बिक्री कर सहित) प्रत्येक 90 दिन में लागू होगी. इसके लिए समय-समय पर लाइसेंसिंग/रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा जारी दिशानिर्देश लागू होंगे.
  • स्पेशल टैरिफ वाउचरों/डेटा के आरसीवी के मामले में, सर्किल द्वारा वेबसाइट में दर्शाए गए अधिकतम खुदरा मूल्य तकनीकी व्यवहार्यता के अनुसार उपयुक्त रूप से रु.3 (+/-) के मूल्य बैंड में एडजस्ट किए जा सकते हैं.

3जी मोबाइल सेवा के लिए पंजीकरण कराएं