Board of Directors


गैर सरकारी स्वतंत्र निदेशक 30.01.2017 से - कनुरु सुजाता राव [DIN: 07129022]



सुश्री सुजाता राव, भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की भूतपूर्व यूनियन सचिव हैं। वे आंध्र प्रदेश संवर्ग से हैं। अपने कार्यकाल में वे कतिपय पद यथा शिक्षा आयुक्त, नगर निगम आयुक्त, हैदराबाद, वित्त, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के सचिव पद पर रहीं।



सुश्री राव ने 2007-09 एमएन एचआईवी/एड्स, टीबी तथा मलेरिया के वैश्विक कोष (जीएफ़एटीएम) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) तथा अनएड्स (यूएनएडीएस) के मंडलों (बोर्ड्स) में भी कार्य किया है। वे बिल एवं मेलिंग गेट्स फ़ाउंडेशन के वैश्विक सलाहकार पैनल की भी सदस्य; नेशनल एकेडेमी ऑफ साइन्सज, यूएसए के ग्लोबल रिस्क फ्रेमवर्क पर उच्चस्तरीय पैनल की सदस्य तथा हावर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के मंत्रालयीन नेतृत्त्व कार्यक्रम के सलाहकार समिति की सदस्य रही हैं।


हावर्ड विश्वविद्यालय, यूएसए-1991-92 से एमपीए कर वे हावर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ 2001-2002 की टाकेमी अधि-सदस्य (Talemi Fellow) रही हैं तथा 2012 में एचएसपीएच में ग्रो हरलेम ब्रण्टलैंड वरिष्ठ नेतृत्त्व की अधि-सदस्य रहीं। वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित “Do We Care’ India’s Health System” शीर्षक के पुस्तक की रचयिता हैं।