3जी मोबाइल सर्विसेज


4
3
2
1


3जी क्या है?

3जी मोबाइल कम्यूनिकेशंस सिस्टम की अगली पीढ़ी है। यह आपके मोबाइल हैंडसेट पर वीडियो फुटेज देख पाने की क्षमता के साथ मल्टीमीडिया, हाई स्पीड मोबाइल ब्रॉडबैंड, इंटरनेट एक्सेस जैसी सर्विसेज में वृद्धि करता है। 3जी फोन और एक्सेस 3जी नेटवर्क के साथ आप वीडियो कॉलें कर सकते हैं, लाइव टी.वी. देख सकते हैं, हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं, ईमेल प्राप्त कर सकते हैं और म्यूजिक ट्रैक डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ मोबाइल फोन सामान्य वॉयस कॉल और मैसेजिंग सर्विसेज पा सकते हैं, जैसे पर्सन टू पर्सन वीडियो, लाइव स्ट्रीमिंग. डाउनलोड किए जा सकने वाले मनोरंजक वीडियो, समाचार, करेंट अफेयर्स और स्पोर्ट्स कंटेंट और वीडियो मैसेजिंग आदि।

मैं 3जी संबंधी डेमो कहां देख सकता हूं?

आप ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) और बीएसएनएलवेबसाइट पर 3जी संबंधी डेमो देख सकते हैं।

क्या मैं अपने मौजूदा नंबर पर 3जी सर्विसेज प्राप्त कर सकता हूं?

हां.

यदि में 3जी में अपग्रेड करना चाहूं तो क्या मेरा नंबर बदल जाएगा?

नहीं।

क्या मैं सीसीटीवी फुटेज की रिमोट एक्सेस कर सकता हूं?

हां, आप 3जी सर्विस के उपयोग से सीसीटीवी फुटेज अथवा अन्य समान एप्लीकेशन एक्सेस कर सकते हैं जिसके लिए आपको सीसीटीवी सर्वर और अपने 3जी सर्विस वाले हैंडसेट के बीच इसे कनेक्टिंग मीडिया के तौर पर इस्तेमाल करना होगा।

भारत में कौन से अन्य ऑपरेटर 3जी सर्विसेज उपलब्ध कराते हैं?

केवल बीएसएनएलऔर एमटीएनएलभारत में 3जी सर्विसेज उपलब्ध कराते हैं।

क्या 3जी नेटवर्क में कोई ट्रेकिंग फीचर उपलब्ध है?

नहीं।

यूसिम क्या है ?

यूसिम 3जी सर्विसेज के लिए एक सिम कार्ड है। यूसिम का अभिप्राय यूनिवर्सल उपभोक्ता आइडेंटिटी मॉड्यूल से है। यूसिम 3जी सर्विसेज एक्सेस की व्यवस्था करता है।

3जी सिम की स्टोरज क्षमता कितनी है?

128 केबी।

क्या यूसिम के मूल्य में एक्टिवेश प्रभार भी शामिल होते हैं?

हां, स्टार्टर पैक में यूसिम के प्रभार शामिल होते हैं।

मैं एयरटेल सेवा का उपयोग करता हूं, क्या मैं बीएसएनएल की 3जी सर्विसेज लेते समय वही नंबर रख सकता हूं?

नहीं, अभी तक नहीं।