डायरेक्टरी


मैं डायरेक्टरी की प्रविष्टियों में कैसे बदलाव, संशोधन अथवा कुछ जुड़ाव कैसे कर सकता हूं?

उपभोक्ता को टेलीफोन डायरेक्टरी में उपलब्ध मुद्रित एप्लीकेशन फार्म भरना पड़ता है और उसे संबधित टेलीफोन जिले के डायरेक्टरी ऑफिसर को प्रस्तुत करना होता है, ताकि शुद्धि को अगली डायरेक्टरी में जोड़ा जा सके।

नई टेलीफोन डायरेक्टरी के प्रकाशन के बारे में मुझे कैसे जानकारी मिल सकती है?

नई टेलीफोन डायरेक्टरी जारी होने से पहले प्रमुख समाचार-पत्रों में प्रेस विज्ञप्तियां जारी की जाती हैं।

मैं एक नई टेलीफोन डायरेक्टरी कैसे पा सकता हूं?

जब आप एक नया टेलीफोन कनेक्शन लेते हैं, तो इंस्टालेशन के समय टेलीफोन के साथ एक नई टेलीफोन डायरेक्टरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। कृपया सुनिश्चित करें कि जारी की गई डायरेक्टरी में नवीनीकरण कूपन मौजूद हो जो अगली डायरेक्टरी जारी करने के लिए आवश्यक होगा। नई टेलीफोन डायरेक्टरी के आवधिक तौर पर जारी होने के समय पिछली डायरेक्टरी में मौजूद नवीनीकरण कूपन के बदले एक नई डायरेक्टरी जारी की जाती है। यदि आप टेलीफोन उपभोक्ता नहीं हैं, तो संबंधित कस्टमर रिलेशंस ऑफिस में 150 रु. का भुगतान करके एक नई टेलीफोन डायरेक्टरी ली जा सकती है।

मैं डायरेक्टरी की प्रविष्टियों में कैसे बदलाव, संशोधन अथवा कुछ जुड़ाव कैसे कर सकता हूं ?

उपभोक्ता को टेलीफोन डायरेक्टरी में उपलब्ध मुद्रित एप्लीकेशन फार्म भरना पड़ता है और उसे संबधित टेलीफोन जिले के डायरेक्टरी ऑफिसर को प्रस्तुत करना होता है, ताकि शुद्धि को अगली डायरेक्टरी में जोड़ा जा सके।