एफएक्यूआंसर्स वाईमैक्स


2
1


वाईमैक्स क्या है?

वाईमैक्स का संक्षिफ्त अर्थ है “वर्ल्डवाइड इंटरऑपरेटिबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सेस”। यह एक आईपी बेस्ड वायरलैस ब्रॉडबैंड एक्सेस टेक्नोलॉजी है जो एयर इंटरफेस के रूप में आईईईई 802.16e-2005 मानक का उपयोग करता है।

वाईमैक्स की रेंज क्या होती है?

वाईमैक्स की रेंज : ग्रामीण क्षेत्र के लिए 15 कि.मी. (एलओएस)। शहरी क्षेत्र के लिए 4 कि.मी.।

एंड यूजर्स के लिए वाईमैक्स टेक्नोलॉजी के डेटा ट्रासंफर स्पीड क्या होती है?

यूजर को ब्रॉडबैंड एक्सेस के लिए 256 केबीपीएस से 2 एमबीपीएस की स्पीड मिल सकेगी।

औसत उपभोक्ता को वाईमैक्स सर्वेसेज क्या ऑफर देंगी?

वाईमैक्स कहीं भी, किसी भी समय, किसी भी उपकरण के लिए और किसी भी नेटवर्क पर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। उदाहरण के लिए : हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस जहां यह अनुपलब्ध होगा। ऑनलाइन गेमिंग, स्ट्रीमिंग वीडियो और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी एप्लीकेशंस की डेटा स्पीड में पर्याप्त रूप से बढ़ोतरी करता है।

वाईमैक्स और वाई-फाई के बीच क्या अंतर है?

“वाई-फाई” की तुलना में वाईमैक्स अगली पीढ़ी का वायरलैस ब्रॉडबैंड है। यह आपको अधिक तेज स्पीड पर इंटरनेट से जोड़ सकता है और वाई-फाई की अपेक्षाकृत व्यापक कवरेज उपलब्ध करवा सकता है, वाई-फाई को केवल हॉटस्पॉट्स जैसे होटलों, रेस्तराओं, हवाई अड्डों और मनोरंजन केंद्रों आदि पर कनेक्ट किया जा सकता है।

वाईमैक्स के क्या लाभ हैं?

सुविधाजनक: आप अपने सीपीई उपकरण के साथ अपने घर और कार्यालय में कहीं भी घूम-फिर सकते हैं और इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। और घर तथा कार्यालय के लिए आप केवल एक ही कनेक्शन का उपयोग कर सकते हैं। तार की कोई आवश्यकता नहीं: किसी तार की, किसी टेलीफोन कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। तेज सेटअप और एक्टिवेशन: वाईमैक्स सेटअप और एक्टिवेशन तेज होता है और द्रुत गति से कार्य करता है। आपको टेलीफोन के काम करने की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती। क्वालिटी कनेक्शन: वाईमैक्स के उपयोग से आप बहुत अच्छी स्पीड पर ब्राउजिंग कर सकते हैं।

वाईमैक्स का उपयोग कौन कर सकता है?

होम यूजर्स, व्यक्तिगत उपयोगकर्ता, छोटे कार्यालयों और होम-ऑफिस के लिए वाईमैक्स सर्वाधिक उपयोगी है। जो ग्राहक घर और कार्यालय दोनों स्थलों पर इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं, किंतु केवल एक कनेक्शन लेना चाहते हैं, वे इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। जिन ग्राहकों के पास घर में अथवा किराये पर लिए गए अपार्टमेंट में फोन लाइन नहीं है, वे भी वाईमैक्स कनेक्शन का उपयोग कर सकते हैं।

वाईमैक्स कनेक्शन पाने के लिए मुझे क्या करना होगा?

आपको अपने डेस्कटॉप अथवा लैपटॉप कंप्यूटर पर इथरनेट कार्ड और वायरलैस डिवाइस अर्थात् सीपीई (कस्टमर प्रीमाइज इक्विपमेंट) लगाने की आवश्यकता होगी। सीपीई की खरीद बीएसएनएल से की जा सकती है अथवा जब आप वाईमैक्स कनेक्शन के लिए आवेदन करते हैं तो यह मासिक किराये पर उपलब्ध कराया जा सकता है।

क्या वाईमैक्स सर्विस के लिए मुझे फोन-लाइन के लिए आवेदन करना होगा?

नहीं। वाईमैक्स वायरलैस टेक्नोलॉजी है, अतः फोन लाइन के लिए आवेदन की कोई आवश्यकता नहीं है।

सीपीई का क्या मूल्य है?

सीपीई का मूल्य 3000 रु. से लेकर 5000 रु. है (आपके प्लान के अनुसार)।

क्या वाईमैक्स सुरक्षित है?

हां। वाईमैक्स टेक्नोलॉजी में वाई-फाई मानकों के मुकाबले अधिक बेहतर और अधिक लचीली सिक्योरिटी सपोर्ट शामिल है। समस्त यूजर ट्रैफिक को नेटवर्क के माध्यम से रूट किए जाने से पहले एन्क्रिप्ट किया जाता है।