आईएसडीएन टैरिफ


I. इंस्टालेशन और परीक्षण प्रभार
(i) नेटवर्क टर्मिनल (NT) तक प्राइमरी रेट एक्सेस (PRA) के लिए वायरिंग प्रभार रु. 4,000/- (एकमुश्त प्रभार)
(ii) बेसिक रेट एक्सेस (BRA) के लिए एनटी1 तक वायरिंग प्रभार। यदि उपभोक्ता आरंभिक वायरिंग के लिए अपना वायर उपलब्ध कराता है तो पीएसटीएन डीईएल के मामले में देय रु. 250/- की और छूट प्रदान की जाएगी। रु. 300/- (एकमुश्त प्रभार)
(iii) सब्सक्राइबर इंटरफेस बस रु. 500/- (एकमुश्त प्रभार)
  आईएसडीएन टर्मिनल
एवं आईएसडीएन टर्मिनलों के लिए, यदि उक्त उपकरण खरीदा जाता है और उपभोक्ता द्वारा स्वयं इंस्टाल कराया जाता है, तो इंस्टालेशन और परीक्षण प्रभार लागू नहीं किए जाएंगे।
(iv) साधारण आईएसडीएन फोन रु. 275/-
(एकमुश्त प्रभार)
(v) आईएसडीएन पीसी कार्ड रु. 400/-
(एकमुश्त प्रभार)
(vi) आईएसडीएन फीचर फोन रु. 550/- (एकमुश्त प्रभार)
(vii) टर्मिनल एडॉप्टर रु. 475/- (एकमुश्त प्रभार)
(viii) आईएसडीएन पीबीएक्स प्रति पोर्ट रु. 800/- (एकमुश्त प्रभार)
(ix) जी4 फैक्स टर्मिनल रु. 6,000/- (एकमुश्त प्रभार)
(x) वीडियोफोन रु. 1,350/- (एकमुश्त प्रभार)
II. आईएसडीएन उपकरण के लिए मासिक किराया (वैकल्पिक)
  Note: ये दरें एकल आईएसडीएन उपकरण के किराये की हैं, जो तभी वैध होंगी जब उपकरण बीएसएनएल से किराये पर लिया जाता हो।
(i) साधारण आईएसडीएन फोन रु. 550 प्रति माह
(ii) आईएसडीएन पीसी कार्ड रु. 800 प्रति माह
(iii) आईएसडीएन फीचर फोन रु. 1,100 प्रति माह
(iv) टर्मिनल एडॉप्टर रु. 950 प्रति माह
(v) आईएसडीएन पीबीएक्स प्रति पोर्ट रु. 1,600 प्रति माह
(vi) जी4 फैक्स टर्मिनल रु. 12,000 प्रति माह
(vii) वीडियोफोन रु. 2,700 प्रति माह
III. एक्सेस के लिए मासिक किराया
(i) पीआरए की एक्सेस के लिए मासिक किराया प्लान के अनुसार
(ii) बीआरए की एक्सेस के लिए मासिक किराया प्लान के अनुसार
V. सप्लीमेंट्री सेवाओं के लिए किराया
(i) डायरेक्ट डायलिंग इन शून्य
(ii) कालिंग लाइन आइडेंटिटीफिकेशन प्रेजेन्टेशन (CLIP) शून्य
(iii) लाइन हंटिंग शून्य
(iv) क्लोज्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी) शून्य
(v) प्रभार की सूचना शून्य
(vi) यूजर टू यूजर सिगनलिंग शून्य
सात सप्लीमेन्ट्री सर्विसेज का सैट निम्नलिखित है जिसे बीएसएनएल के पीएसवाईएन में उपलब्ध सभी नए टेक-स्विचों की सपोर्ट मिलती है। यह सुविधाएं निशुल्क आधार पर उपलब्ध हैं।
(i) सीएलआईपी
(ii) सीएलआईआर
(iii) सीडब्ल्यू
(iv) टीपी
(v) एमएसएन
(vi) सीएच
(VII) यूयूएसआई
उपर्युक्त पीएसआई के अलावा, डायल डिजिट्स को कॉर्ड नंबरों में फॉरवर्ड करने की संभाव्यता निशुल्क उपलब्ध है। यह सेवा ग्राहक के अनुरोध पर उपलब्ध कराई जाएगी।