प्रबंधित होस्टिंग


एक दृष्टि

यह एक प्रकार की होस्टिंग है जिसमें ग्राहक किसी अन्य के साथ समर्पित अथवा साझेदारी में पूरा/ अथवा आधा सर्वर किराए पर लेता है। यह अधिक सक्षम, उपभोक्ता केन्द्रित तथा लचीला है। इसमें उपभोक्ताओं का सर्वर के ऊपर पूरा नियंत्रण होता है तथा ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम कान्फ़िगरेशन आदि का विकल्प है। सिस्टम कान्फ़िगरेशन के विषय में उपभोक्ताओं को अपनी आवश्यकता के अनुसार पैसा अदा करना पड़ता है। यह कम खर्चीला तथा निवेश पर अधिक रिटर्न(आरओआई) दे सकता है ।
विशेषताएँ

हमारे प्रबंधित होस्टिंग समाधान में होस्टिंग समाधानों के उत्कृष्टतम समूह के माध्यम से अवसंरचना और ऐप्लीकेशन को होस्ट तथा प्रबंधित करने के लिए सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध है। यह एक व्यापक पोर्टफोलियो देता है जो आपको समाधान उपलब्ध करवाता है, विशेषकर तब जब वह बीएसएनएल आईडीसी प्रबंधित सेवाओं से सम्बद्ध हो।

  • सुविधा : हार्डवेयर खरीदने तथा देख-रेख करने की आधारभूत समयाओं के विषय में चिंतित न हों। इससे आपको अपने व्यवसाय पर ध्यान केन्द्रित करने की सुविधा मिलेगी बजाए इसके कि आपको अवसंरचना प्रबंधन के रख-रखाव की ओर ध्यान केन्द्रित करना पड़े।
  • नियंत्रण : आपके सर्वर की कान्फ़िगरेशन, प्रशासन, हार्डवेयर इत्यादि के विकल्प पर आपका नियंत्रण।
  • आरोहयता: ग्राहक मेमोरी अथवा स्टोरेज आदि जैसे संसाधनों को बढ़ा सकता है।
  • सुरक्षा: आपके डाटा की सुरक्षा के लिए सुरक्षा मानदण्डों को ग्राहक की आवश्यकताओं के साथ जोड़ा जा सकता है। ग्राहक सुरक्षित व सहज प्रचालनों के लिए सुरक्षा मानदंडों के विविध स्तरों को अपना सकता है।
  • सेवाओं का तीव्र नियोजन
  • अप्रचलन की आशंका को समाप्त करता है
  • शीघ्र प्रतिक्रिया (कान्फ़िगरेशन के मामले में)
प्रस्ताव

आइए सर्वर को स्थापित, एकीकृत, प्रबंधित एवं मानीटर करें। आपका समय एवं प्रयास बचाएं ।

हम आपकी आवश्यकतानुसार आई टी परिसंपत्तियों का प्रापण , उपयोग,एकीकरण, सहायता, अनुरक्षण और प्रबंधन कराते हैं। आपको ऑपरेटिंग सिस्टम तथा सिस्टम कान्फ़िगरेशन के विकल्प समेत कान्फ़िगरेशन के ऊपर पूर्ण नियंत्रण के साथ उपयोगिता के तौर पर आई टी सेवा हेतु भुगतान करना पड़ेगा। हम एड-ऑन सेवा के रूप में सर्वर प्रशासन प्रदान करेंगे।
  • समर्पित वेब सर्वर, मेल सर्वर,एप्लीकेशन/ डाटा बेस सर्वर्स।
  • ग्राहक डाटा व एप्लीकेशन्स को नियंत्रित करता है। निर्माता(एचपी, डैल, सन)द्वारा मानकीकृत।
  • इन्टरनेट-टीसीपी/ आईपी सेंट्रिक।
  • पूर्ण सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम तथा लिनक्स आदि।
लाभ
  • शेयर्ड वेब होस्टिंग के मामले में कोई पूंजीगत व्यय नहीं।
  • समाधान पूर्णत: ग्राहक की इच्छा पर निर्मित होंगे(सर्वर विशिष्टताएं, बैंडविड्थ अथवा प्रबंधित सेवाएं)
  • स्टेट ऑफ आर्ट अवसंरचना के साथ विश्वस्तरीय डाटा केंद्र ।
  • गीगाबिट बैकबोन्स के साथ अतिशीघ्र कनेक्टिविटी ।
  • ग्राहक द्वारा इच्छित सेवाएं।
  • एसएलए के सहयोग से उच्च उपलब्धता ।
  • 24x7x365 तकनीकी सहायता एवं निरीक्षण।
  • पूर्ण सर्वर एवं नेटवर्क प्रबंधन।
  • ओ एस पैच प्रबंधन तथा उन्नयन(लिनक्स एवं माइक्रोसॉफ्ट सहित)।
  • गारंटीकृत एसएलए- सहमत सेवा स्तरों तक विवरण हेतु अपनी तत्परता प्रदान करना।