प्रबंधित आईटी सेवाएं



एक दृष्टिकोण

प्रबंधित आईटी अवसंरचना की दैनिक जिम्मेदारियो को एक कुशल तथा आधिक प्रभावशाली ढंग से शिफ्ट करने का यह एक तरीका है।

प्रबंधित सेवाओं का प्राथमिक फोकस व्यवसाय प्रबंधन की दक्षता को बढ़ाना है। इसे पुनरावर्ती अथवा समय लेनेवाले कार्यों तथा उनके प्रबंधन को एक विशेषज्ञ को सौंपकर पूर्ण किया जा सकता है।

अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक संसार में, संगठनों के पास बढ़ती हुई मांगो के प्रबंधन की चुनौती है जबकि बजट कम होते जा रहे हैं और जटिलता तथा अप्रचलन के चलते तकनीकी को पुन: आकलन की आवश्यकता है। इसलिए संगठन की आवश्यकता है। :
  • कड़ी तकनीकी को संभालने के लिए आसान तथा सक्षम विक्रेता प्रबंधन योजना।
  • संगठन के विकास को ध्यान में रखते हुए आईटी प्रचालनों की स्केलेबिलिटी ।
  • प्रचालन तथा अनुरक्षण के साथ संगठनो की फायरफाइट पर काबू पाने हेतु आईटी रणनीति , आईटी विश्व में बढ़ोतरी तथा नवीनता के साथ सदेव अनुपालन।
  • आईटी सेवाओं को प्रतिबंधित करने हेतु एक सही साथी का चयन करना आधा काम पूरा होने जैसा है।
विशिष्टताएँ

विभिन्न स्थानों का प्रबंधन, विविध विक्रेताओं क ऐप्लीकेशन, सुरक्षा, छोटे-छोटे उपकरणों तथा सहायक विशेषज्ञ को संभालना अपने आप में एक विशालकाय काम है तथा यह महंगा और जोखिमपूर्ण भी है । अधिक संख्या में लोगों को कार्यरत करना, बेहतर तकनीकी प्राप्त करना आपको भ्रमपूर्ण राहत तो दे सकता है, किन्तु यदि आप दीर्घकाल के लिए निश्चित होना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कीजिये ।

  • ग्राहक सर्वरों को संभालने, भंडारण, सुरक्षा, डेटाबेस, बैकअप एवं डीआर, क्षमता योजना, प्रबंधन सुविधा, सर्विस डेस्क प्रचालनों तथा बेहतरीन अवसंरचना प्रबंधन हेतु हमारी विशेषज्ञता का उपयोग कर सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार का पंजीकरण एक समर्पित खाता प्रबन्धक की सहायता से मुक्त तथा पारदर्शी तरीके से किया जा सकता है । यह प्रबन्धक सफल परिणामों के लिए संपर्क का एकल तथा व्यक्तिक भरोसा प्रदान करेगा ।
  • हमारा कौशल समूह नेटवर्क इंजीनीयरिंग, विस्तृत आई टी परियोजना प्रबंधन क्षमताओं के साथ संयुक्त व्यवसाय सूचना प्रणालियों को एकत्र करता है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आपके तकनीकी एवं व्यवसायिक लक्ष्य प्राप्त हो रहे हैं।
प्रस्ताव

हम आपका पूर्ण रूपेण तनाव रहित आईटी प्रबंधित सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं । हमारी प्रबंधित अवसंरचना सेवाओं का विस्तार प्रथक नेटवर्क तथा डेस्कटॉप प्रस्ताव, भंडारण एवं सुरक्षा समाधान, होस्टिंग तथा प्रबंधित सर्वर सेवाएँ, प्रचालन प्रणाली, सर्वर आदि तक फैला है । समर्पित खाता प्रबन्धक सफल परिणाम सुनिश्चित करते हैं ।
  • सिस्टम प्रबंधन
  • भंडारण प्रबंधन
  • डाटा बेस प्रबंधन
  • बैकअप तथा डीआर प्रबंधन
  • वेब/ एप्लिकेशन प्रबंधन
  • नेटवर्क प्रबंधन
  • प्रबंधित सुरक्षा अवसंरचना
  • सुविधा प्रबंधन
लाभ
  • चिंता से मुक्ति (प्रंबधन की ज़िम्मेदारी हमें सौंपकर)
  • स्वामित्व की कुल कम लागत।
  • सहायक उपकरण लागत तथा डेस्कटॉप कम्युनिकेशन सुविधा (फोन) , सॉफ्टवेयर लाइसेंसिंग तथा उसका नवीनीकरण आदि ।
  • सुविधा लागत (किराए पर लेना, प्रशिक्षण, वेतन, अनुलब्धियाँ आदि)।
  • अन्य प्रशासनिक तथा प्रबंधन लागतें।
  • आईटी उपयोगिता को बढ़ाना तथा इसमें निवेश पर रिटर्न को बढ़ाना।
  • अव्यक्तता की न्यूनतम कर अधिक दक्षता प्रदान करना।
  • यह ग्राहक को कीमत बताने तथा पूंजी निवेश को कम करने में मदद करेगा जिससे बेहतर वित्तीय योजना निष्पादित की जा सकेगी ।
  • मूल कारणों का विश्लेषण करके निरूपण तथा संशोधन हेतु सहायता में लगनेवाले समय को कम करता है।