वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस विभिन्न प्रतिभागियों को वीडियो एंड-प्वाइंट अथवा पर्सनल कंप्यूटरों के माध्यम से आपस में बातचीत की सुविधा प्रदान करती है भले ही उनकी लोकेशन कहीं भी हो। इसमें वीडियो और ऑडियो संपर्क स्थापित होता है। यह सेवा लोगों को जोड़ने का काम करती है। किसी वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपभोक्ता बातचीत में दो या दो से अधिक व्यक्तियों को जोड़ सकता है। ग्राहक वेब के माध्यम से अपनी कॉन्फ्रेंस तय कर सकते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस की सुविधा किसी भी उपभोक्ता द्वारा आईपी अथवा आईएसडीएन इंटरफेस के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। यह सेवा केवल बीएसएनएल के वर्तमान उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है। कॉन्फ्रेंसिंग के लिए वीडियो एंड-प्वाइंट आईटीयू H.323/H.320 अनुसार होना चाहिए। किसी निर्धारित कॉन्फ्रेंस में या तो आईपी अथवा आईएसडीएन के डायल-इन और डायल-आउट दोनों प्रतिभागी हो सकते हैं। ग्राहक को वीडियो एंड-प्वाइंट बाजार से खरीदना होगा। पर्सनल कंप्यूटर का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता अपने वेब-कैम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा प्राप्त करने के लिए बीएसएनएल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पोर्टल से पीवीएक्स सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर बीएसएनएल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पोर्टल पर जल्दी ही उपलब्ध कराया जाएगा।

किन्हीं प्रश्नों के लिए कृपया अपनी मेल vcsupport[at]bsnl.in पर भेजें अथवा +91-11-23737760 नंबर पर फैक्स करें।

इसका उपयोग करें !

यदि आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड है, तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस के उपयोग के लिए यहां क्लिक करें।