बीएसएनएल मोबाइल पर जनरल पैकेट रेडियो सर्विस (जीपीआरएस)/वायरलैस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल/एमएमएस

जीपीआरएस (जनरल पैकेट रेडियो सर्विस) जीएसएम नेटवर्क में हाई स्पी़ड डेटा सर्विसेज ऑफर करता है. डेटा ट्रांसफर और इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए यह पैकेट मोड तकनीक का इस्तेमाल करता है. उपयोगकर्ता इंटरनेट ब्राउजिंग को सपोर्ट करने वाले हैंडसेटों के इस्तेमाल से इंटरनेट ब्राउज कर सकेंगे. वे अपना ई-मेल अकाउंट भी उसी प्रकार इस्तेमाल कर सकेंगे जैसे लैंडलाइन इंटरनेट एक्सेस के लिए किया जाता है. साथ ही लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटरों के माध्यम से भी इंटरनेट ब्राउज किया जा सकता है, इसके लिए कंप्यूटर को डेटा केबल अथवा इंफ्रारेड कनेक्टिविटी के माध्यम से जीपीआरएस इनेबल्ड मोबाइल से जोड़ना पड़ेगा.


जीपीआरएस का उपयोग करके आप अपने मोबाइल में निम्नलिखित डाउनलोड कर सकते हैं :

  • पॉलिफोनिक रिंगटोन्स्
  • एमपी3 टोन्स्
  • कलर लोगो
  • वॉलपेपर्स
  • वीडियो
  • एनिमेशन
  • गेम्स
  • ई-मेल तथा और बहुत कुछ........


2जी डेटा कार्ड और वॉयल प्लानों के लिए लागू जीपीआरएस/ईडीजीई टैरिफ

आप www.cellone.in साइट से पोलिफॉनिक रिंग टोन्, वालपेपर्स वीडियो, गेम्स आदि डाउनलोड कर सकते हैं.
सके अतिरिक्त, जीपीआरएस उपयोगकर्ताओं को एमएमएस (मल्टीमीडिया मैसेज) भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है. इस समय एमएमएस सेलवन नंबरों पर केवल पूर्वी जोन में ही एक्सचेंज किए जा सकते हैं. एमएमएस में निम्नलिखित का कंबिनेशन हैं

  • टेक्स्ट
  • पिक्चर
  • वीडियो
  • स्पीच
  • एनिमेशन
  • म्यूजिक

डब्ल्यूएपी (वायरलैस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल)

यह इंटरनेट को मोबाइल फोनों से लिंक करने का एक मानक तरीका उपलब्ध कराता है. वायरलैस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल एक एप्लीकेशन कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल है. वायरलैस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल का सर्विसेज और इंफॉर्मेशन एक्सेस करने के लिए उपयोग किया जाता है. यह इंटरनेट मानकों के अनुरूप है. यह हैंडहेल्ड डिवाइस जैसे, मोबाइल फोन और पीडीए के लिए उपयोग किया जाता है. यह माइक्रो ब्राउजरों के लिए एक प्रोटोकॉल डिजाइन हैं. यह मोबाइल डिवाइसों के लिए वेब एप्लीकेशंस क्रिएट करने का काम करता है.
वायरलैस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल नियमित एचटीएमएल के बजाय मार्क-अप लैंग्वेज जैसे डब्ल्यूएमएल का उपयोग करता है.
सेलवन ग्राहकों के लिए वायरलैस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल सुविधा सीएसडी एवं जीपीआरएस पर उपलब्ध है.

एमएमएस (मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस)

एमएमएस (मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस) की शुरुआत की वजह से मोबाइल मैसेजिंग में मैसेजिंग के अलावा एसएमएस टेक्स्ट मैसेजिंग भी शामिल है. एसएमएस एक संपूर्ण कम्यूनिकेशन अनुभव प्रदान कराता है, यह पर्सनेलाइज़ मल्टीमीडिया कंटेंट जैसे इमेज, ऑडियो, वीडियो और इनके कॉम्बिनेशन की सुविधा देता है.

मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विस (एसएमएस) एक स्टोर और फार्वर्ड मैसेजिंग सर्विस है जो मोबाइल उपभोक्ताओं को अन्य मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ मल्टीमीडिया मैसेजों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है. अतः इसे एक एसएमएस क्रांति के रूप में देखा जा सकता है, जहां एसएमएस मीडिया के अन्य प्रकारों का के ट्रांसमिशन को सपोर्ट करता है :

एसएमएस एक महत्वपूर्ण उभरती सेवा है, जो एक सिंगल मैसेज में मल्टीपल मीडिया को भेजे जाने, और एक ही संदेश अनेक व्यक्तियों को भेजे जाने की सुविधा देती है.

ऑरिजनेटर सरलता से एक बिल्ट-इन अथवा एसेसरी कैमरा के उपयोग से एक मल्टीमीडिया मैसेज तैयार कर सकता है अथवा फोन में पहले से सुरक्षित किए गए (और संभवत किसी वेबसाइट से डाउनलोड किए गए) चित्रों और साउंड का उपयोग कर सकता है.

यदि प्राप्तकर्ता का फोन चालू नहीं है, तो भी मल्टीमीडिया मैसेज स्टोर हो जाएगा और जैसे ही प्राप्तकर्ता अपना फोन ऑन करता है तो वह संदेश उस तक पहुंच जाएगा. यदि प्राप्तकर्ता ने एमएमएस सेवा सब्सक्राइब नहीं की हुई है, तो भी वह इंटरनेट आधारित एमएमएस नोटिफिकेशन के द्वारा एमएमएस देख सकता है.

यूज़र के हैंडसेट में अनेक मल्टीमीडिया मैसेज स्टोर हो सकते हैं जिन्हें बाद में रिव्यू अथवा फारवर्ड किया जा सकता है.

बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों के लिए जीपीआरएस पर एमएमएस सुविधा उपलब्ध है.

अपना जीपीआरएस एक्टिवेट करने के लिए 94 000 94 365 मोबाइल पर तुरंत कॉल करें.

 अथवा

जीपीआरएस लिखकर 53733 पर एसएमएस करें
अपना जीपीआरएस एक्टिवेट करने के लिए


वैकल्पिक तौर पर, अपने हैंडसेट के पैरामीटर की मैनुअल कंफीग्रेशन के लिए, कृपया भारत में अपनी लोकेशन के अनुसार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें (इसके अंतर्गत केवल सीमित संख्या में हैंडसेट लिए जाते हैं).

2जी डेटा कार्ड और वॉयस प्लानों के लिए लागू जीपीआरएस/एज टैरिफ


पोस्टपेड 2जी डेटा कार्ड टैरिफ प्लान:-
प्लान की एफएमसी रु./माह* में फ्री डेटा उपयोग 10केबी पल्स दर के साथ अतिरिक्त उपयोग प्रभार
दिन/किसी भी समय उपयोग रात्रि में उपयोग
शून्य शून्य शून्य रु.0.01/10केबी
49 500 एमबी शून्य रु.0.01/10केबी
89

1250 एमबी

रु.0.01/10केबी
111

2000 एमबी

रु.0.01/10केबी
199 4 जीबी 4 जीबी रु.0.01/10केबी
249

10 जीबी

रु.0.01/10केबी
*लागू सेवा-कर अतिरिक्त.

प्रीपेड 2जी डेटा कार्ड टैरिफ प्लान:-
आरसीवी का अधिकतम खुदरा मूल्य रु. में^ Free data usage 10केबी पल्स दर के साथ अतिरिक्त उपयोग प्रभार वैधता दिनों में
दिन/किसी भी समय उपयोग रात्रि में उपयोग
7 100 एमबी शून्य रु.0.02/10केबी 1 दिन
14 200 एमबी शून्य रु.0.02/10केबी 3 दिन
54 500 एमबी शून्य रु.0.02/10केबी 30 दिन
98

1250 एमबी

रु.0.02/10केबी 30 दिन
125

2000 एमबी

रु.0.02/10केबी 30 दिन
219 4 जीबी 4 जीबी रु.0.02/10केबी 30 दिन
270

10 जीबी

रु.0.02/10केबी 30 दिन
300

8 जीबी

रु.0.02/10केबी 90 दिन
  • ^ आरसीवी के अधिकतम खुदरा मूल्य में 10.30% की दर से सेवा कर शामिल है.
  • उपरोक्त मूल्य के 3 रु. (+/-) तक के मूल्ग वर्ग में सर्किल स्तर पर अधिकतम खुदरा मूल्य की तकनीकी व्यवहार्यता पर विचार किया जा सकता है.
  • प्रीपेड मोबाइल सेवा के अंतर्गत न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता के बिना जीपीआरएस/एज सर्विसेज एक्टिवेट की जा सकती है.
  • अनुमत फ्री डेटा उपयोग की सुविधा नेशनल रोमिंग के समय भी उपलब्ध होगी.
  • होम एलएसए और रोमिंग के लिए फ्री डेटा उपयोग के बाद उपयोगिता प्रभार समान होंगे.
  • प्लान99 पोस्टपेड 2जी डेटा प्लानों के लिए बेस वॉयस प्लान होगा और प्रीपेड डेटा प्लानों के लिए सरल अनंत प्लान का टैरिफ लागू होगा. बेस वॉयस प्लान के डेटा प्लानों के लिए कोई फिक्स मासिक प्रभार (FMC) वसूले नहीं जाएंगे.
  • उपर्युक्त उल्लिखित आरसीवी मेन और डेडिकेटिड वैलिडिटी अकाउंट दोनों मामलों में बढ़ेगी.

2. उपरोक्त, संशोधित टैरिफ उन सभी ग्राहकों के लिए लागू होंगे, जो बीएसएनएल का डेटा प्लान लेना चाहते हैं, भले ही वे अपना डेटा कार्ड बीएसएनएल से खरीदते हों अथवा नहीं.

टिप्पणी:
असम, जम्मू एवं कश्मीर के मामले में, वैधता के संबंध में दूरसंचार विभाग/ट्राई के एनआर एलएसए निर्देशों का पालन किया जाएगा.