सिम बेस्ड सर्विस

विभिन्नवैल्यू एडिड सर्विसेज- वॉयस बेस्ड अथवा एसएमएस बेस्ड हैं, जो बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं.
शॉर्ट कोड के माध्यम से बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एसएमएस बेस्ड अनेक वैल्यू एडिड सर्विसेज भी उपलब्ध हैं.
बीएसएनएल विभिन्न प्रोवाइडरों के सहयोग से एसएमएस बेस्ड सर्विसेज भी उपलब्ध कराता है।

 

आप शॉर्ट कोड बेस्ड सर्विसेज कैसे एक्सेस कर सकते हैं:

शॉर्ट कोड बेस्ड वीएएस सर्विसेज पाने के लिए प्रक्रिया इस प्रकार है :

  • अपने सेलफोन के मेनु को ब्राउज करें.
  • मेनु में, मैसेज को सलेक्ट करें और इसके बाद राइट / सेंड न्यू क्लिक करें (हैंडसेटों में मेनु में भिन्नता हो सकती है)।
  • आप मैसेज के रूप में, जो सर्विस पाना चाहते हैं, जैसे कि न्यूज़ हैडलाइंस पाने के लिए न्यूज़, तो उसका संबंधित कीवर्ड एंटर करें (कंटेंट प्रोवाइडर के अनुसार कीवर्ड भी भिन्न हो सकता है)।
  • आगे बढ़ने के लिए हाँ दबाएं (अथवा अपने हैंडसेट के अनुसार कोई अन्य कुंजी) और नंबर के रूप में लागू शॉर्ट कोड एंटर करें, अर्थात् यदि आप आजतक चैनल से न्यूज़ प्राप्त करना चाहते हैं, तो शॉर्ट कोड 2424 होगा।
  • शॉर्ट कोड एंटर करने के बाद, एसएमएस कंपनी को एसएमएस भेजने के लिए अपने हैंडसेट के अनुसार सैंड एवं यस विकल्प का उपयोग करें. कुछ ही समय बाद, प्रतिउत्तर में आपके इनबॉक्स में एसएमएस आ जाएगा।

विभिन्न प्रोवाइडरों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं और उनके टैरिफ की पूर्ण सूची के लिए, कृपया यहां क्लिक करें।