mobile roaming

मोबाइल ओवरव्यू

भारतकी तेजी से विकसित होती सेल्यूलर सेवा,के साथ ही साथ पोस्टपेड और प्रीपेड सर्विसेज ने अभिनव प्रौद्योगिकी और तयशुदा मूल्य प्रणाली के माध्यम से सेल्यूलर टेलीफोनी को आम जनता तक पहुंचाया है।

यह उत्साही सेवा वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता पाने और बिजनेस में अग्रणी रहने के लिए आधुनिकतम जीएसएम प्रौद्योगिकी का उपयोग करती है. इस क्षेत्र में हमारे प्रवेश से जीएसएम सेल्यूलर सर्विस सस्ती होकर आम आदमी की पहुंच में आ सकी है. इसका केवल एक ही उद्देश्य है, पूरे भारत भर में करोड़ों लोगों को बेहतर कम्यूनिकेशन उपलब्ध कराना।.

ग्राहकों ने बीएसएनएल में अपना अतुलनीय विश्वास दिखाया है और सेल्युलर सेवा की शुरुआत से दस महीनों के भीतर इसके सेल्युलर ग्राहकों की संख्या 30 लाख से भी अधिक हो चुकी है, जो भारतीय सेल्युलर बाज़ार में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।

 

आप बीएसएनएल मोबाइल क्यों चुनना चाहेंगे?
  • देश में पहली बार, सभी प्रमुख नगर और शहर हमारे नेटवर्क के भीतर आ चुके हैं।
  • सभी प्रमुख राष्ट्रीय और राज्यीय सड़क-मार्ग नेटवर्क के भीतर आ चुके हैं।
  • नेशनल और इंटरनेशनल एसएमएस सुविधा
  • पूरे विश्व में 300 से भी अधिक नेटवर्कों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग उपलब्ध है। सूची देखें
  • पूरे देश में एक नंबर के साथ रोमिंग की सुविधा
  • हरेक की जेब के अनुसार उपयुक्त और उचित टैरिफ पैकेज
  • बिलिंग में पूर्ण पारदर्शिता आप अपने बीएसएनएल मोबाइल (पोस्टपेड) बिल ऑनलाइन देखें, यह ज़रूरी नहीं कि आप कहां रहते हैं।
  • सेल्यूलर टेलीफोनी की सभी नियमित विशेषताएं, जैसे एसएमएस के साथ-साथ एमएमएस जैसी उन्नत विशेषताएं उपलब्ध हैं।
  • पूरे देश में 24 घंटे की हैल्पलाइन सेवा।
  • पूरे देश में अकेली एसी मोबाइल सेवा,जो जम्मू एवं कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरूणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम आदि में भी उपलब्ध है।


बीएसएनएल सर्विस प्लस:

सेलवन अनेक वैल्यू एडिड सर्विसेज उपलब्ध कराता है। ये सर्विसेज आपकी बेहतर सेवा के लिए बीएसएनएल की मदद करती हैं और दूरसंचार की गुणवत्ता में वृद्धि करती है, इस प्रकार ग्लोबल कनेक्टिविटी आपके द्वार तक पहुंचती है।