ब्रॉडबैंड प्लान कॉमन सर्विस सेंटर
 

कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) के लिए सीमित/असीमित ब्रॉडबैंड प्लान

विवरण कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) के लिए सीमित एवं असीमित ब्रॉडबैंड प्लान
नामावली बीबी सीएससी 400 बीबी सीएससी यूएल 999 बीबी सीएससी यूएल 1500
बैंडविड्थ (डाउनलोड स्पीड) 512 केबीपीएस/ 2एमबीपीएस तक 512 केबीपीएस 6 गिगा बाइट तक एवं 6 गिगा बाइट के बाद 256 केबीपीएस 512 केबीपीएस
किस पर लागू है ई-गवर्नेंस के अंतर्गत सीएससी ई-गवर्नेंस के अंतर्गत सीएससी ई-गवर्नेंस के अंतर्गत सीएससी
मासिक प्रभार (रु.में) 400 999 1500
वार्षिक भुगतान विकल्प (रु.में)[11X एफएमसी] 4400 10989 16500
दो वर्षों का भुगतान विकल्प (रु. में) [21X एफएमसी] 8400 20979 31500
तीन वर्षों का भुगतान विकल्प (रु. में) [30X एफएमसी] 12000 29970 45000
डाउनलोड/अपलोड लिमिट (मेगा बाइट/ गिगा बाइट) प्रति माह 4 गिगा बाइट असीमित असीमित
फ्री डाउनलोड/अपलोड लिमिट के बाद अतिरिक्त उपयोग प्रभार/मेगा बाइट (रु.में) 0.60 लागू नहीं लागू नहीं
रात्रि में असीमित (0200-0800 बजे तक) नहीं नहीं नहीं
फ्री ई-मेल आईडी/स्पेस (प्रति ई-मेल आईडी) 1/5 मेगा बाइट 1/5 मेगा बाइट 1/5 मेगा बाइट
स्टेटिक आईपी एड्रेस (अनुरोध पर) लागू नहीं लागू नहीं लागू नहीं
अभिरक्षा जमा एक माह का प्रभार एक माह का प्रभार एक माह का प्रभार
न्यूनतम किराया अवधि शून्य शून्य शून्य
टेलीफोन फिक्स मासिक प्रभार रु. में विद्यमान लैंडलाइन प्लान के अनुसार विद्यमान लैंडलाइन प्लान के अनुसार विद्यमान लैंडलाइन प्लान के अनुसार
फ्री कॉलें (एमसीयू) विद्यमान लैंडलाइन प्लान के अनुसार विद्यमान लैंडलाइन प्लान के अनुसार विद्यमान लैंडलाइन प्लान के अनुसार
एमसीयू प्रभार/पल्स रु. में विद्यमान लैंडलाइन प्लान के अनुसार विद्यमान लैंडलाइन प्लान के अनुसार विद्यमान लैंडलाइन प्लान के अनुसार
फ्री मॉडम के लिए तय अवधि लागू नहीं लागू नहीं लागू नहीं
मॉडम का प्रकार लागू नहीं लागू नहीं लागू नहीं
 



टिप्पणी:-

  • पत्र सं. 10-3/कामर्शि./2009-आर एंड सी दिनांक 02.04.09 के अंतर्गत सभी सीमित प्लानों के लिए मात्रा के आधार पर कोई अतिरिक्त छूट लागू नहीं होगी।
  • उपर्युक्त दरों में सेवा कर शामिल नहीं है, जो विद्यमान टैरिफ के अनुसार प्रभारित होगा।