सूचना का अधिकार


सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के खण्ड 5(1) और (2) में निहित प्रावधानों के अनुपालन में, बीएसएनएल में सक्षम प्राधिकारी द्वारा बीएसएनएल कारपोरेट कार्यालय, क्षेत्रीय सर्किल और अन्य कार्य इकाईयों में निम्नानुसार मुख्य जन सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) सहायक जन सूचना अधिकारी (एपीआईओ) और अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किए गए हैं:

स्तर सहायक जनसूचना अधिकारी मुख्य जन सूचना अधिकारी अपीलीय प्राधिकारी
कारपोरेट कार्यालय अपर महाप्रबंधक (आरटीआई) उप महाप्रबंधक [एमआईएस] महाप्रबंधक (समन्वय)
क्षेत्रीय सर्किल उप महाप्रबंधक [प्रशा.] महाप्रबंधक [प्रशा.] मुख्य महाप्रबंधक संबंधित
अन्य फंक्शनल फील्ड यूनिट्स डीई (प्रशा.) उप महाप्रबंधक [प्रशा.] उक्त फंक्शनल यूनिट के मामले में संबंधित मुख्य महाप्रबंधक
टेलीकॉम जिले (एसएसए) अपर महाप्रबंधक [प्रशा.] उप महाप्रबंधक [प्रशा.]/अपर महाप्रबंधक [प्रशा.] संबंधित एसएसए का महाप्रबंधक


इन अधिकारियों के पते और टेलीफोन नंबरों के लिए निम्नलिखित लिंक्स पर क्लिक करें:

 

 

विभिन्न इकाइयों के लिए ऑनलाइन आरटीआई अनुरोधों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया:

  • भारत सरकार के सूचना का अधिकार साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
  • ऑनलाइन आरटीआई अनुरोधों को जमा करने के लिए, आरटीआई साइट में Online Services टैब के तहत, दिए गए लिंक " Lodge your RTI Request/ Appeal with Central Min./Dept." पर क्लिक करें । यह आपको ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल के होम स्क्रीन पर ले जाएगा |
  • इस पोर्टल पर आरटीआई आवेदन जमा करने के लिए Submit Request option पर क्लिक करें । इस विकल्प पर क्लिक करने पर "GUIDELINES FOR USE OF RTI ONLINE PORTAL" प्रदर्शित होगी |
  • फिर, नागरिक इस चेकबॉक्स पर क्लिक करें "I have read and understood the above guidelines" |
  • तब ऑनलाइन आरटीआई अनुरोध फॉर्म स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी |
    इस अनुरोध फॉर्म में *Select Ministry/Department/Apex body ड्रॉप डाउन  में  "Department of Telecommunications" का चयन करें और   *Select Public Authority ड्रॉप डाउन  में संबंधित बीएसएनएल यूनिट का चयन करें |
    फिर, अन्य जानकारी को तदनुसार भरें।
  • ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आरटीआई अनुरोधों को जमा करने की विस्तृत प्रक्रिया इस pdf फाइल में दी गयी है. Click here for the pdf manual.