निदेशक मंडल


निदेशक - (एंटरप्राइज) एवम (मानव संसाधन)  - श्री ए. एन. राय

श्री ए. एन. राय ने 19.9.2011 को निदेशक (एंटरप्राइज) का कार्यभार संभाला। श्री राय, भारतीय दूरसंचार सेवा के 1977 बैच के अधिकारी हैं, इन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री ली हुई है। श्री राय, देश में विभिन्न स्थानों पर स्विचिंग उपकरणों की इंस्टालेशन, कमीशनिंग और अनुरक्षण से स्क्रीय रूप से जुड़े रहे हैं। इन्होंने डिजिटल टेलीफोन प्रणाली के संबंध में विभिन्न देशों जैसे ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।


एक वरिष्ठ टेलीकॉम मेनेजमेंट प्रोफेशनल के रूप में, ये विभिन्न स्थानों जैसे इलाहाबाद, कानपुर आदि में टेलीकॉम सर्विसेज के विकास, संचलन और अनुरक्षण कार्यों से जुड़े रहे हैं। कॉरपोरेट ऑफिस में उप महानिदेशक के रूप में इन्होंने रूरल नेटवर्किंग और सीएमटीएस एरिया का कार्य संभाला है। निदेशक (एंटरप्राइज) का कार्यभार संभालने से पूर्व, ये बीएसएनएल के उड़ीसा सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक थे, उक्त सर्किल को वर्ष 2010-11 का प्रतिष्ठित टेलीकॉम पुरस्कार मिला था।