निदेशक मंडल
श्री अजय विक्रम सिंह, निदेशक
श्री अजय विक्रम सिंह का जन्म अजमेर में हुआ और इन्होने मेयो कॉलेज
(सीनियर कैम्ब्रिज) और सरकारी कॉलेज (स्नातक) से अपनी शिक्षा प्राप्त की ।
निजी क्षेत्र में कुछ समय कार्य करने के बाद इन्होंने 1967 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में (आईएएस)
में प्रवेश किया और प्रारम्भिक प्रशिक्षण के बाद इन्हें उत्तर प्रदेश संवर्ग में नियुक्त किया गया ।
इन्होंने राज्य और केंद्र सरकारों दोनों में ही क्षेत्रीय इकाई और सचिवालय विभिन्न क्षमताओं में कार्य
किया है । ये गाजीपुर, सुल्तानपुर, मुरादाबाद और अलीगढ़ जिलों में जिला मजिस्ट्रेट और लखनऊ प्रभाग में
आयुक्त रहे हैं । इन्होंने दो राज्य उद्यमों (राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम मे प्रतिनियुक्ति पर
और उत्तर प्रदेश निर्यात निगम) में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया है । उत्तर प्रदेश सचिवालय में
ये सचिव, लघु उद्योग; सचिव, भारी उद्योग एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्रधान सचिव रहे हैं ।
भारत सरकार में इनकी तैनाती केबिनेट सचिवालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय
में रही है।
रक्षा मंत्रालय में अपने चार कार्यकालों में से पहले कार्यकाल में इन्होंने नॅशनल डिफेंस कॉलेज
(एनडीसी) का पाठ्यक्रम 1984 में पूरा किया ।
इन्हें दो वर्षों के लिए लंदन में भारतीय उच्च आयोग में (आपूर्ति) मंत्री के रूप में तैनात किया गया
।
नवंबर 2000 में उत्तर प्रदेश राज्य को उत्तर प्रदेश और उत्तरांचल के रूप में विभाजित किया गया और
श्री अजय विक्रम सिंह को उत्तरांचल (अब उत्तराखंड) के नए राज्य के प्रथम प्रमुख सचिव के रूप में
नियुक्त किया गया था ।
वर्ष 2001 में रक्षा मंत्रालय के पुनर्गठन के परिणामस्वरूप इन्हें विशेष सचिव (अधिग्रहण) के नव
सृजित पद पर नियुक्त किया गया था । इसमें एक नए संगठन की स्थापना और सशस्त्र बलों के पूंजीगत अर्जनों
के लिए प्रक्रियाओं का विकास शामिल था । तदोपरांत ये (अब वित्त मंत्रालय में) राजस्व सचिव,
गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोत मंत्रालय (अब नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय) में सचिव, सड़क परिवहन और
राजमार्ग मंत्रालय में सचिव और रक्षा सचिव रहे हैं ।
केंद्र और राज्य सरकारों में अपनी विभिन्न नियुक्तियों के दौरान ये निम्नलिखित कंपनियों के अध्यक्ष
रहे हैं – इंडो-गल्फ फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, इंडिया पॉली फाइबर लिमिटेड, पशुपति ऐक्रिलोन लिमिटेड, उत्तर
प्रदेश टैक्स्टाइल कॉरपोरेशन और उत्तर प्रदेश फाइनेंस कॉरपोरेशन ।
इसके अतिरिक्त अन्य बातों के साथ- साथ इन्हें निम्नलिखित कंपनियों के निदेशक मण्डल में भी शामिल
किया गया है – आईएफ़सीआई लिमिटेड, भेल लिमिटेड, मारुति उद्योग लिमिटेड, एचएमटी लिमिटेड, हैवी
इंजीनियरिंग लिमिटेड, एन्ड्र्यू यूल लिमिटेड, भारत भारी उद्योग लिमिटेड, यंत्र निगम लिमिटेड,
हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड, मझगाँव डॉक्स लिमिटेड, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड और पीआईसीयूपी ।
श्री अजय विक्रम सिंह 31-04-2005 को सेवानिवृत हुए और वर्तमान में ये अपनी पत्नी पुत्र पुत्रवधू और उनके दो बच्चों के साथ अपने मूल स्थान अजमेर मंम रह रहें हैं । ये पारिस्थितिकी पर्यावरण और स्थानीय विकास के मुद्दों से जुड़े हुए हैं । ये वर्तमान में पुणे आधारित विश्व सतत ऊर्जा संस्थान (वाइज़) के अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही ये पिपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीन्यरिंग कंपनी लिमिटेड और ओवेरसीज इन्फ्रास्ट्रक्चर एलाइन्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मण्डल में शामिल हैं । इन्होनें परीक्षण के आधार पर अजमेर के पास अपने गाँव में जोजोबा (गैर - खाद्य तेल वाला पौधा) और एलोवेरा की कृषि शुरू की है ।