mobile Roaming

बीएसएनएल मोबाइल पर यूनिफाइड मैसेजिंग


यूएमएस (यूनिफाइड मैसेजिंग सर्विस) सिस्टम को निम्नलिखित कार्य के अनुसार श्रेणीबद्ध किया जा सकता है :
  • वॉयस मेल सर्विस (वीएमएस)
  • फैक्स मैसेज
  • ई-मेल
  • ई-मेल टू स्पीच (ईटीएस)

वॉयस-मेल

इस विशेषता के उपयोग से, इस सुविधा वाले अन्य उपभोक्ताओं को वॉयस मेल भेजी या उनसे प्राप्त की जा सकती है. मेलबॉक्स से इनकमिंग वॉयस मैसेज निम्नलिखित तरीके से एक्सेस किया जा सकता है :
  • वॉयस कॉल के लिए वॉयस-मेल बॉक्स नंबर अर्थात् 17000 पर कंडीशनल डायवर्ट दिया जा सकता है.
  • जब भी वॉयस-मेल बॉक्स में कोई वॉयसमेल रिसीव होगी, तो उपभोक्ता को उसके सेलफोन पर एक एसएमएस मिलेगा.
  • वॉयस-मेल बॉक्स से मैसेज देखने के लिए अपने मोबाइल फोन से 17000 डायल करें. परिचय वाले भाग को स्किप करने के लिए '*' दबाएं.
  • इसके बाद वॉयस मेनु के निर्देशों का पालन करके मैसेज देखा जा सकता है.

वॉयस-मेल बॉक्स को नीचे उल्लिखित प्रक्रिया के अनुसार लैंडलाइन पर भी एक्सेस किया जा सकता है:
अपने वॉयस-मेल बॉक्स से मैसेज प्राप्त करने के लिएलैंडलाइन फोन का उपयोग करते हुए '#' के बाद यह नंबर डायल करें 9417017000 (जो कॉमन एक्सेस नंबर है), इसके बाद अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और '#' लगाएं. सिस्टम आपसे पासवर्ड मांगेगा. इसके लिए डिफॉल्ट पासवर्ड है 1234. अपना पासवर्ड डालें और इसके बाद वॉयस मेनु के निर्देशों का पालन करें.

फैक्स-मैसेज

इस विशेषता से उपभोक्ता फैक्स मैसेज भेज या प्राप्त कर सकता है. बीएसएनएल यूएमएन अकाउंट अथवा फैक्स मशीन के उपयोग से उपभोक्ता फैक्स भेज या प्राप्त कर सकता है. फैक्स मशीन द्वारा फैक्स मैसेज भेजने या प्राप्त करते समय नीचे दी गई प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी :
  • फैक्स मैसेज देने के लिए, फैक्स मशीन से 9417017000 नंबर डायल करें इसके बाद '#' लगाकर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालें जिसे फैक्स भेजा जाना है. वॉयस मेनु के निर्देशानुसार अब फैक्स को एड करने के लिए 3 दबाएं, अपनी फैक्स मशीन का 3 नंबर दबाएं और सिस्टम के निर्देशानुसार अपनी फैक्स मशीन स्टार्ट करें.
  • अपने वॉयस-मेल बॉक्ससे फैक्स मैसेज लेने के लिए फैक्स मशीन से 9417017000 नंबर डायल करें. इसके बाद '#' दबाकर अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर '#' दबाएं. सिस्टम अब आपसे पासवर्ड मांगेगा. अपना पासवर्ड डालें. सिस्टम आपको बताएगा कि आपके बॉक्स में कितने नए मैसेज हैं, जिनमें से कितने वॉयस/फैक्स/ई-मेल मैसेज हैं. जब आप फैक्स मैसेज देखना चाहें, तो सर्वप्रथम सिस्टम भेजने वाले का फोन नंबर और फैक्स मैसेज भेजे जाने के समय की जानकारी देगा. इसके बाद सिस्टम, उनके बैकअप या डिलीट करने आदि जैसे अनेक विकल्प सुझाएगा. आप केवल '#' दबाकर इन्हें अनदेखा कर सकते हैं, तब सिस्टम आपको अपनी फैक्स मशीन स्टार्ट करने का निर्देश देगा.

ई-मेल/एसएमएस/फैक्स/वॉयस मैसेज

इस विशेषता से उपभोक्ता ई-मेल/एसएमएस/फैक्स/वॉयस मैसेज भेज/प्राप्त कर सकता है. इसके लिए उपभोक्ता को बीएसएनएल यूएमएन अकाउंट लेना होता है. ईमेल भेजने/प्राप्त करने के लिए नीचे उल्लिखित प्रक्रिया का पालन करना होता है.
  • इंटरनेट-लॉगिन को www.bsnlumn.com साइट से कनेक्ट करने के लिए डब्ल्यूएपी एमएस से 1403 डायल करें (अपनी लोकेशन के आधार पर उचित वेबसाइट पर जाएं अर्थात् उत्तर में www.bsnlumn.com, दक्षिण में www.bsnlums.com, पूर्व में www.bsnlume.com और पश्चिम में www.bsnlumw.com )
  • अपने बीएसएनएल यूएमएन/द./पू./प. ई-मेल अकाउंट पर लॉग-इन करें (यूज़र लॉग-इन के रूप में अपना मोबाइल नंबर डालें और पासवर्ड के रूप में 1234 डालें, जो डिफॉल्ट पासवर्ड है).
    डब्ल्यूएपी सेलफोन से ई-मेल प्राप्त करने के लिए: इनबॉक्स पर जाएं और डिटेल देखें और विकल्प चुनें.
    ई-मेल भेजने के लिए: ई-मेल अपने यूएमएन/ द./पू./प. अकाउंट से, , एसएमएस, फैक्स और वॉयस मैसेज भेजने के लिए ई-मेल, एसएमएस, फैक्स और वॉयस विकल्प कंपोज मेनु के अंतर्गत उपलब्ध विशेषताएं देखें.
  • रीट्रिविंग के लिए :

    वॉयस मैसेज
    अपने वॉयस मैसेज सुनने/डिपॉज़िट करने के लिए, आपकी मशीन में मल्टीमीडिया की सुविधा होनी चाहिए.
    जैसे ही आप अपना ई-मेल अकाउंट खोलेंगे, विभिन्न प्रकार के मैसेज जैसे, वॉयस मैसेज, फैक्स मैसेज आदि विषय शीर्ष के अंतर्गत सूचीबद्ध हो जाएंगे. वॉयस मैसेज पर क्लिक करें और सिस्टम सीधे इसे प्ले करेगा (यदि आपकी मशीन 'एसबीसी' फार्मेट को सपोर्ट करती है). यदि आपकी मशीन 'एसबीसी' फार्मेट को सपोर्ट नहीं करती है, तो सर्वप्रथम दाईं ओर दिए गए आइकॉन के उपयोग से मैसेज को 'वेव' फार्मेट में तब्दील करें. तब सिस्टम आपको उस अटैचमेंट को आपकी हार्ड डिस्क में सुरक्षित रखने का निर्देश देगा. उसे सुरक्षित रखने के बाद, वेव फाइल पर क्लिक करें और अब सिस्टम इसे चलाएगा.
    फैक्स मैसेज
    फैक्स मैसेज टीआईएफएफ फार्मेट में एक अटैचमेंट के रूप में आता है. इमेजिंग प्रोग्राम, उदाहरण के लिए विंडोज़-एनटी का उपयोग करके फैक्स मैसेज को ओपन करें. पहला पृष्ठ आपको फैक्स संदेशों का सार अर्थात् फैक्स मैसेजों के कुल पृष्ठों की संख्या और फैक्स मैसेज किन नंबरों से भेजे गए हैं, यह विवरण दिखाएगा. इसके बाद आप इच्छित फैक्स मैसेज डाउनलोड कर सकते हैं.

ई-मेल टू स्पीच (ईटीएस)

इस विशेषता से उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर ईमेल प्राप्त कर सकता है. अपने वॉयस मेलबाक्स से ई-मेल मैसेज सुनने के लिए अपने मोबाइल फोन से 17000 डायल करें. परिचय वाले भाग को स्किप करने के लिए * दबाएं. सिस्टम द्वारा आपको निर्देश मिलेगा कि ई-मेल सुनने के लिए विकल्प '4' दबाएं, इसके बाद, वॉयस मेनु के निर्देशों का पालन करें. वॉयस मेलबा़क्स से ई-मेल की अटैचमेंट को सुना नहीं जा सकता.