निदेशक मंडल


निदेशक -कंज़्यूमर मोबिलिटी  -श्री संदीप गोविल

1986 बैच के भारतीय दूरसंचार सेवा अधिकारी श्री संदीप गोविल, 16.01.2023 को बीएसएनएल निगम कार्यालय में निदेशक (उपभोक्ता गतिशीलता/ कंज़्यूमर मोबिलिटी) के रूप में सम्मिलित हुए। ये इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक, कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर हैं। इन्होंने सिम्बोसिस संस्थान, पुणे से डीबीएम भी किया है।


इन्हें दूरसंचार नेटवर्क के विभिन्न क्षेत्रों में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव है। इन्होंने 2008 से 2015 तक वडोदरा, गुजरात में अखिल भारतीय सीडीएमए नोडल सेंटर सहित बीएसएनएल में सीडीएमए नेटवर्क स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।


ये 2018 से 2020 तक असम के मुख्य महाप्रबंधक और 2020 से 2022 तक राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक भी रहे। इनके कार्यकाल के दौरान, राजस्थान परिमंडल 50000 एफटीटीएच कनेक्शन के प्रावधान सहित राजस्थान राज्य में विभिन्न प्रतिष्ठित परियोजनाएँ लेकर आया। पूरे भारत में राजस्थान इस तरह का कारोबार जुटाने वाली बीएसएनएल की प्रथम इकाई है।


बीएसएनएल के निदेशक (सीएम) के रूप में, ये बीएसएनएल में मोबाइल व्यवसाय की योजना, प्रचालन, विक्रय और विपणन के लिए उत्तरदाई हैं। इनके सिद्धांतों/ विचारधाराओं और बुद्धिमत्ता का उपयोग मोबाइल नेटवर्क में किया जाएगा और राष्ट्र के लोगों को 4जी/5जी की विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करके भारत में डिजिटल इंडिया को एक विशाल सफलता प्रदान की जाएगी। इन्होंने दूरसंचार उद्योग में एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी बाजार में कदम रखा है और इन्हें “आत्मनिर्भर भारत योजना” के तहत स्वदेशी रूप से विकसित 4जी/5जी प्रौद्योगिकी प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा सौंपे गए लक्ष्य को पूरा करने का कार्य सौंपा गया है। इनके मार्गदर्शन में सभी अनावृत्त/ अनकवर्ड गांवों (25000 से अधिक) को आवृत्त/ कवर करने के लिए 4जी परिपूर्णता/ सैचुरेशन की भारत सरकार की एक प्रतिष्ठित परियोजना कार्यान्वित की जाएगी।