जीएसएम पीसीओ टैरिफ


1.0 जीएसएम पीसीओ

1.1 जीएसएम पीसीओ के लिए एक्टिवेशन वाउचर :
विवरण जीएसएम पीसीओ
एक्टिवेशन प्रभार रु. में 181.32
सेवा कर एवं सेस @ 10.3% रु. में 18.68
सिम का बिक्री मूल्य रु. में 200
टॉक वैल्यू रु. में 50
वैधता (दिनों में) 7

1.2 जीएसएम पीसीओ के लिए टैरिफ
कॉल प्रभार (बिक्री कर सहित) जीएसएम पीसीओ जीएसएम सीसीबी पीसीओ
पल्स सेकेंड में रु. प्रति मिनट पल्स सेकेंड में रु. प्रति मिनट
समस्त इंट्रा सर्किल कॉलें 60 1.00 60 1.00
समस्त इंटर सर्किल कॉलें 60 1.00 60 1.00
आईएसडी काल्स (चार्ज प्रति मिनट) Click here>>> NA
एसएमएस एवं
a) लोकल/नेशनल 1.00 1.00
ख) इंटरनेशनल 5.00 5.00
c) Other value added एसएमएस विद्यमान टैरिफ के अनुसार (प्रीपेड)

1.3 जीएसएम पीसीओ के लिए रीचार्ज वाउचर
बिक्री मूल्य (बिक्री कर एवं सेस सहित) रु. में टॉक वैल्यू (बिक्री कर एवं सेस सहित) रु. में वैधता (दिन) पीसीओ ऑपरेटर के लिए निवेश पर रिटर्न
210 300 15 42.86%
345 500 30 44.93%
660 1000 45 51.52%
1920 3000 45 56.25%
3050 5000 45 63.93%
5800 10000 60 72.41%
5670 9000 100 58.73%

1.4 जीएसएम पीसीओ के लिए वैधता वाउचर :
अधिकतम खुदरा मूल्य / कार्ड वैल्यू रु. में वैधता दिनों में छूट
150.00 30 शून्य
400.00 90 शून्य

विवरण राशि
सिम को छोड़कर जीएसएम एवं एफडब्ल्यूपी हैंडसेट का बिक्री मूल्य* रु. 2100/-
हैंडसेट के बिक्री मूल्य पर *बिक्री कर/वैट अतिरिक्त होगा.

दिनांक 25.01.2010 से एफडब्ल्यूपी आधारित जीएसएम की बिक्री के साथ निम्नलिखित फ्री सेवाएं ऑफर की जा रही हैं.
  • बीएसएनएल के जीएसएम आधारित एफडब्ल्यूपी की बिक्री के साथ एक वर्ष के लिए 350 मिनट प्रति माह की दर से 4200 मिनट की फ्री ऑन-नेट कॉल्स (लोकल/एसटी़डी) की सुविधा दी जाएगी.
  • एक माह के लिए अनुमत फ्री मिनट उसी माह उपयोग किए जाने होंगे जिस माह के लिए उनकी अनुमति मिलती है तथा बाकी बचे फ्री मिनटों को आगे ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • 2100 रु. का वर्तमान बिक्री मूल्य लागू रहेगा. हैंडसेट की पर लागू बिक्री कर/वैट अलग होगा.
  • अन्य सभी नियम एवं शर्तें समान रहेंगी.
उपरोक्त टैरिफ दिनांक 25.01.2010 से प्रभावी होगा.

3.0 अन्य नियम एवं शर्तें
  • सभी मूल्यों के कार्ड के लिए 15 दिन की एकसमान ग्रेस अवधि की अनुमति होगी. किसी अतिरिक्त ग्रेस अवधि की अनुमति नहीं दी जाएगी. ग्रेस अवधि के दौरान किसी आउटगोइंग कॉल की अनुमति नहीं होगी. यदि ग्रेस अवधि के दौरान पिछले कार्ड के नवीनीकरण के मामले में कार्ड की अप्रयुक्त राशि को आगे ले जाया जा सकता है, अन्यथा यह राशि समाप्त हो जाएगी.
  • जीएसएम पीसीओ धारक को फिक्स्ड सेल्यूलर टर्मिनल (FCT) की व्यवस्था करनी होती है, साथ ही बिल मुद्रण तंत्र अथवा जीएसएम टर्मिनल की व्यवस्था भी अपने खर्च से करनी होती है.
  • सिम और रीचार्ज वाउचर बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्र और प्राधिकृत डीलर अर्थात् फ्रेंचाइजी/बीए/डीएसए के द्वारा बेचे जाएंगे.
  • जीएसएम पीसीओ किसी भी व्यक्ति को लैंडलाइन पीसीओ के लिए निर्धारित नियम एवं शर्तों के अनुरूप आबंटित किए जा सकते हैं.
  • प्रीपेड जीएसएम पीसीओ के मामले में नकदी/बैंक गारंटी के रूप में कोई सिक्योरिटी राशि लिए जाना अपेक्षित नहीं है.
  • इन्ट्रा सर्किल कॉलों के लिए किसी सेवा कर की अनुमति नहीं है. तथापि, कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए, इंटर सर्किल कॉलों के लिए सेवा कर लिए जाना अनिवार्य नहीं है.
  • जीएसएम आधारित पीसीओ धारक लाइसेंसी सर्विस एरिया में कहीं भी जा सकते हैं. तथापि, रोमिंग सुविधा रोक दी जानी चाहिए.
  • यह सुनिश्चित करना अनिवार्य बनाया जाए कि ऐसे पीसीओ धारक साइट पर बीएसएनएल के ब्राण्ड को प्रमुखता दें. यदि, ऐसे पीसीओ किसी मोबाइल वैन में लगाए जाते हैं, तो उक्त वैन के दोनों ओर तथा वैन के ऊपर बीएसएनएल के ब्राण्ड को अवश्य प्रदर्शित किया जाए.