mobile roaming

रक्षक मोबाइल प्लान

 

रक्षक प्लान केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों जैसे सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, बीआरओ आदि एवं सभी सशस्त्र बलों जैसे भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना एवं तटरक्षक, बीआरओ आदि तथा समस्त रेल सुरक्षा बल के लिए है।


केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों जैसे सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, बीआरओ आदि एवं सभी सशस्त्र बलों जैसे भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना एवं तटरक्षक, बीआरओ आदि तथा समस्त रेल सुरक्षा बल के लिए एक नया स्पेशल 2जी/3जी एवं पोस्टपेड प्लान है।

“रक्षक” के नाम से तटरक्षक बलों के लिए निम्नलिखित नियम एवं शर्तों पर सुविधा शुरु की गई है:-

 

क्र.सं.

विवरण

प्रभार

1

दोनों नंबरों के लिए एक्टिवेशन प्रभार

फ्री

2

लोकल एवं एसटीडी सुविधाओं के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट

शून्य

3

दोनों नंबरों के लिए कुल फिक्स्ड मासिक प्रभार रु. में

299

4

प्रत्येक नंबर के लिए प्रति माह फ्रीबिज

प्लान- 99 के अनुसार

 

क) लोकल कॉलें (ऑन-नेट)

75 मिनट

 

ख) एसटीडी कॉलें (ऑन-नेट)

75 मिनट

 

ग) लोकल/नेशनल एसएमएस

100 एसएमएस

5

इन दो नंबरों के बीच लोकल/एसटीडी कॉलें 30 मिनट/दिन के हिसाब से फ्री होंगी (दोनों नंबरों के लिए सीमा संयुक्त रूप में है)। इसके बाद इन दो नंबरों के बीच कॉल दरें रु./मिनट के अनुसार होंगी।

0.20

6

किसी भी नेटवर्क में लोकल/एसटीडी (रु./मिनट)

0.49

7

नेशनल रोमिंग के समय आउटगोइंग कॉल (लोकल/ एसटीडी) (रु./मिनट)

0.49

8

बीएसएनएल नेटवर्क में रोमिंग के समय मेन नंबर के लिए इनकमिंग कॉल

फ्री

9

लोकल/नेशनल एसएमएस प्रभार (रु./एसएमएस)

0.49

10

नेशनल रोमिंग के समय लोकल/नेशनल एसएमएस प्रभार (रु./एसएमएस)

0.49

11

उपरोक्त में अन्य सभी प्रभार कवर नहीं किए गए हैं।

प्लान-99



 

  • इस प्लान के अंतर्गत, समान कस्टमर सर्विस सेंटर के सर्किल से दो सिम (मेन सिम एवं होम सिम) जारी/एक्टिवेट किए जाएंगे और बिल के भुगतान होम सर्किल में किए जा सकेंगे।
  • रोमिंग के समय इनकमिंग कॉल के अलावा समस्त टैरिफ मेन नंबर के लिए लागू होंगे, जो होम नंबर के लिए भी समान होंगे।

 

उपरोक्त प्लान केवल बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्रों से एक्टिवेट किए जाएंगे।

 अर्द्ध सैनिक बलों के अधिकारियों के लिए स्पेशल पोस्टपेड प्लान :

क्र.सं.

विवरण

प्रभार

1

दोनों नंबरों के लिए एक्टिवेशन प्रभार

फ्री

2

लोकल एवं एसटीडी सुविधाओं के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट

शून्य

3

फिक्स्ड मासिक प्रभार

रु. 425

4

प्रति माह फ्रीबिज

 

 

क) लोकल कॉलें (ऑन-नेट)

अनलिमिटेड फ्री

 

ख) एसटीडी कॉल (ऑन-नेट)

1000 मिनट

 

ग) नेशनल रोमिंग के समय इनकमिंग कॉल

300 मिनट

  घ) नेशनल रोमिंग के समय आउटगोइंग कॉल

200 मिनट

  ड.) लोकल/नेशनल एसएमएस

100 एसएमएस

  च) होम एलएसए में जीपीआरएस उपयोगिता

1 जीबी

5

अन्य सभी प्रभार, नियम एवं शर्तें

प्लान-725 के अनुसार



 


  • प्लान को एक्टिवेट करने से पहले उपरोक्त कार्मिक के विवरणों की जांच के लिए उसके परिचय पत्र की स्व-सत्यापित फोटो-प्रति ली जाती है। इस आशय का स्वयं द्वारा जारी एक प्रमाण-पत्र भी लिया जाएगा कि इस स्पेशल पैरामिलिट्री प्लान के अंतर्गत भारत में कहीं भी उक्त कार्मिक के नाम से कोई अन्य कनेक्शन नहीं है।
  • बीएसएनएल कनेक्शन का उपयोग करने वाले अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों और पोर्ट-इन कस्टमरों को इस प्लान में माइग्रेट करने की सुविधा निशुल्क दी जाएगी।
  • लागू सेवा कर अलग से प्रभारित किया जाएगा।