डीएसपीटी सर्विस का वाणिज्यिक आधार पर टैरिफ


क्र.सं. विवरण राशि
1 डीएसपीटी टर्मिनल के बिक्री मूल्य सहित इंस्टालेशन (1.2 मी. व्यास वाले एंटीना सहित बीयूसी (1 वाट) रु. 80,000 (नॉन-रिफंडेबल)
2 प्रति यूनिट एसपीवी उपकरण का बिक्री मूल्य रु. 35,000 (नॉन-रिफंडेबल)
3 (i) वॉयस उपयोगिता प्रभार (भारत में) फिक्स्ड मासिक प्रभार रु. 500.00
(ii) कॉल प्रभार प्रति मिनट रु. 5.00
(iii) पल्स रेट 60 सेकेंड
4 न्यूनतम प्रतिबद्धता 2 वर्ष
5 अन्य प्रभार डब्ल्यूपीसी प्रभार, बिक्री कर, लाइसेंस शुल्क आदि.

अन्य नियम एवं शर्तें - ग्राहक के साथ करार पर हस्ताक्षर के बाद डीएसपीटी सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी. अन्य बातों के साथ-साथ करार में निम्नलिखित मुद्दे शामिल होने चाहिए :
  • वाणिज्यिक उद्देश्य से, ग्राहक से अनुरोध प्राप्त होने पर डीएसपीटी की खरीद की जाएगी
  • न्यूनतम तय अवधि की समाप्ति से पहले ग्राहक द्वारा सेवा के सरेंडर की स्थिति में, ग्राहक उस सेवा से संबद्ध शेष अवधि के लिए समस्त बकाया अदा करने के लिए बाध्य होगा.
  • उपर्युक्त (ii) के अतिरिक्त, यदि तय अवधि की समाप्ति से पहले सरेंडर होता है तो ग्राहक को प्रति डीएसपीटी टर्मिनल रु.10,000/- की दर से डिस्कमिशनिंग प्रभार भी अदा करने होंगे.
  • उपकरण को साइट पर ले जाने की जिम्मेदारी ग्राहक की होती है.
  • उपरोक्त मद 1 एवं 2 के लिए डब्ल्यूपीसी प्रभार, लाइसेंस शुल्क 15% की दर से प्रभारित होंगे (अर्थात् डीएसपीटी टर्मिनल का बिक्री मूल्य और एसवीपी उपकरण का बिक्री मूल्य).

डीएसपीटी ग्राहक को अनलिमिटेड बिजनेस प्लान UL3300/UL3300 प्लस के अंतर्गत ब्रॉडबैंड सर्विसेज के लिए विद्यमान दिशानिर्देशों के अनुसार ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध कराई जा सकती है.

डीएसपीटी पर कार्यरत पीसीओ के लिए पल्स रेट

विवरण यूनिट रेट पल्स सेकेंड में. टिप्पणियां
लोकल एवं इंट्रा सर्किल कॉलें 1.00 60 दूरी के बावजूद
इंटर सर्किल कॉलें 1.00 60

शिफ्टिंग प्रभार के संबंध में वाणिज्यिक आधार पर डीएसपीटी सर्विस का टैरिफ

क्र.सं. विवरण प्रभार रु. में
1. डीएसपीटी को डिसमेंटल करना 10000/-
2. डीएसपीटी की री-इंस्टालेशन 10000/-
3. परिवहन प्रभार 4000/-
4. साइट सर्वे प्रभार 2500/-
5. 15% की दर से एलएफ एवं डब्ल्यूपीसी प्रभार (1+2+3+4) 3975/-
6. डीएसपीटी की शिफ्टिंग के लिए कुल प्रभार 30475/- *
* लागू बिक्री कर अलग से प्रभारित किया जाएगा.
  • परिवहन के दौरान उपकरण को किसी क्षति से बचाने के लिए उसका बीमा कराया जाएगा और बीमा प्रभार ग्राहक द्वारा वहन किए जाएंगे.
  • केवल वाणिज्यिक आधार पर ली गई डीएसपीटी के लिए ग्राहक पर शिफ्टिंग प्रभार लागू होंगे.
  • उपर्युक्त परिपत्रों में उल्लिखित अन्य सभी नियम एवं शर्तें समान रहेंगी.

विद्यमान डीएसपीटी पर दूसरे टेलीफोन कनेक्शन के प्रावधान और इंस्टालेशन के लिए टैरिफ.

क्र.सं. विवरण प्रभार (रु. में)
1. प्रावधान के लिए एकमुश्त प्रभार 35,000/-
2. फिक्स्ड मासिक प्रभार (एफएमसी) 500/-
3. कॉल प्रभार प्रति मिनट 5/-
4. पल्स रेट 60 सेकेंड.
5. किसी भी पोर्ट पर डीएसपीटी कनेक्शन के लिए आईएसडी कॉल प्रभार विद्यमान आईएसडी दर + रु. 5/- प्रति मिनट.
6. सिक्योरिटी डिपॉजिट
a. पहले (मेन) कनेक्शन के लिए (नॉन-आईएसडी) पिछले 3 बिलिंग चक्रों की औसत बिल राशि.
b. दूसरे कनेक्शन के लिए (नॉन-आईएसडी) रु. 15,000/-, 3 माह के बाद रिव्यू की शर्त के साथ.
उपरोक्त मद 6 (क) एवं 6 (ख) में उल्लिखित राशि के अलावा आईएसडी सुविधा के प्रावधान के लिए रु. 10,000/- का अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जाएगा.

Note:
  • पहले कनेक्शन के बकाया का भुगतान न होने की स्थिति में डीएसपीटी से दूसरा टेलीफोन कनेक्शन भी डिस्कनेक्ट हो जाएगा.
  • फिक्स्ड मासिक प्रभार पूरे माह के लिए होंगे भले ही कनेक्शन का प्रावधान उस माह विशेष में किसी भी तारीख को किया गया हो.
  • डीएसपीटी के दूसरे पोर्ट से कनेक्शन के लिए बिलिंग चक्र पहले कनेक्शन के समान ही रहेगा.

अन्य नियम एवं शर्तें:
  • लागू बिक्री कर अलग से प्रभारित होगा.
  • ये प्रभार ग्राहकों द्वारा केवल वाणिज्यिक आधार पर डीएसपीटी लिए जाने की स्थिति में लागू होते हैं तथा डीएसपीटी के वीपीटी के रूप में काम करने की हालत में ये लागू नहीं होंगे.

डीएसपीटी कनेक्शन के अस्थायी प्रावधान के लिए टैरिफ

क्र.सं. विवरण प्रभार (रु. में)
1. एसपीवी सिस्टम के बिना डीएसपीटी के प्रावधान के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 1,00,000/-
2. एसपीवी सिस्टम के बिना डीएसपीटी के प्रावधान के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 1,40,000/-
3. इंस्टालेशन, कमीशनिंग एवं परिवहन 15,000/-
4 एलएफ एवं डब्ल्यूपीसी प्रभार क) एसपीवी सिस्टम के बिना डीएसपीटी सिस्टम 12,000/-
ख) एसपीवी सिस्टम के बिना डीएसपीटी सिस्टम 17,250
5. फिक्स्ड मासिक प्रभार (एफएमसी) 5,000/-
6. कॉल प्रभार प्रति मिनट 5/-
7. पल्स रेट 60 सेकेंड
8. डिसमेंटल प्रभार 10,000/-
टिप्पणी: अस्थायी डीएसपीटी कनेक्शन केवल अधिकतम तीन माह की अवधि के लिए दिया जा सकता है.

Note:
  • यदि प्रावधान माह के किसी भाग के लिए किया जाता है, तो भी फिक्स्ड मासिक प्रभार पूरे माह के हिसाब से लिए जाएंगे.
  • डिसमेंटलिंग प्रभार सिक्योरिटी डिपॉजिट से समायोजित किए जाएंगे.
  • समायोजन के बाद सिक्योरिटी डिपॉजिट की रिलीज या समाप्ति की तारीख से अथवा संपूर्ण डीएसपीटी उपकरण की अच्छी हालत में सुपुर्दगी और बीएसएनएल को देय समस्त बकाया के भुगतान की तारीख, इनमें जो भी बाद में हो, से की जाएगी.
  • बिलिंग चक्र डीएसपीटी के वाणिज्यिक कनेक्शन के लिए लागू अवधि के समान रहेगा.
  • अस्थायी कनेक्शन के अंतर्गत डीएसपीटी को शिफ्ट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

अन्य नियम एवं शर्तें:
  • लागू बिक्री कर अलग से प्रभारित होगा.
  • ये प्रभार ग्राहकों द्वारा केवल वाणिज्यिक आधार पर डीएसपीटी लिए जाने की स्थिति में लागू होते हैं तथा डीएसपीटी के वीपीटी के रूप में काम करने की हालत में ये लागू नहीं होंगे.

इंटरनेट एक्सेस की सुविधा के साथ डीएसपीटी कनेक्शनों पर 6 माह की अवधि के लिए 64 केबीपीएस की गति पर डेटा के डाउनलोड की सुविधा के लिए टैरिफ

क्र.सं. विवरण प्रभार (रु. में)
1. फिक्स्ड मासिक प्रभार (एफएमसी) :
a. अनिलिमिटेड प्लान के लिए रु. 9,999/-
b. 200 एमबी तक फ्री डाउनलोड के साथ लिमिटेड प्लान के लिए रु. 1,350/-
  लिमिटेड प्लान के मामले में 200 एमबी के बाद अतिरिक्त उपयोगिता प्रभार प्रति एमबी रु. 4/- प्रति एमबी
2. प्रोविजनिंग/इंस्टालेशन प्रभार रु. 1000/-
टिप्पणी:
  • फिक्स्ड मासिक प्रभार बिलिंग सिस्टम में विद्यमान प्रक्रिया के अनुसार लिया जाएगा.
  • कनेक्शन के लिए बिलिंग चक्र डीएसपीटी कनेक्शन के समान ही रहेगा.
  • लागू बिक्री कर अलग से प्रभारित होगा.